सार

 

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य आरक्षी को फोन पर सीएम को उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में सेंट्रल जोन महानगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। यूपी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मोबाइल को सर्विलांस की मदद से ट्रेस किया जा रहा है। ताकि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

सीयूजी नंबर पर आया कॉल

बताया जा रहा है कि सीएम को धमकी सीयूजी नंबर पर कॉल कर के दी गई है। ये धमकी भर कॉल 2 मार्च को आया था। जिसे सीएम के मुख्य आरक्षी ने उठाया था। जिसमें फोन करने वाले ने आरक्षी से कहा कि आज उत्तरप्रदेश के सीएम को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले में आरक्षी की शिकायत पर सेंट्रल जोन महानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पहले भी​ मिली धमकी, काट दिया फोन

आपको बतादें कि इस प्रकार की धमकी पहले भी मिल चुकी है। जब आरक्षी ने आरोपी से पूछा कि कहां से बोल रहे हो, तो उसने तुरंत फोन काट दिया। फोन किसका और कहा से आया था इसकी जांच करने के लिए फोन नंबर को सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है। मोबाइल नंबर का ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस आरोपी को धर दबोचेगी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए UP में BJP के 51 प्रत्याशियों की लिस्ट, बनारस से नरेंद्र मोदी-लखनऊ से राजनाथ

 पुलिस ने लगाई चार टीमें

आरोपी की पहचान और उसे धर दबोचने के लिए पुलिस ने चार टीमें तैयार कर दौड़ा दी है। जो जल्द ही आरोपी को धर दबोचेगी। आपको बतादें कि इससे पहले भी सीएम योगी और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार भी कर लिया था।

ये भी पढ़ें: PM Kusum Yojna: योगी सरकार अब किसानों को सस्ते में देगी सोलर पंप, ऑनलाइन करें अप्लाई