UP के TOP 10 अमीर जिले: नॉएडा सबसे आगे, देखिए बाकी कौन हैं लिस्ट में?

Published : Jun 25, 2025, 01:26 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 01:29 PM IST
Noida highest per capita income up gdp richest district

सार

Highest per capita income district in UP: गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की प्रति व्यक्ति आय ₹10.17 लाख हो गई है, जो देश के औसत से कई गुना ज़्यादा है। यूपी के बाकी जिलों से तुलना करें तो ये अंतर और भी चौंकाने वाला है। इस ज़बरदस्त तरक्की के पीछे क्या राज़ है?

Gautam Buddha Nagar per capita income: उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास की रफ्तार अब नई ऊंचाइयों पर है, और इसका सबसे चमकता उदाहरण है गौतमबुद्ध नगर। यह जिला सिर्फ यूपी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स नहीं देता, बल्कि अब प्रति व्यक्ति आय में भी पूरे प्रदेश और देश से कहीं आगे निकल गया है। 2024-25 में गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति सालाना आय 10.17 लाख रुपये दर्ज की गई है, जो देश की औसत 1.84 लाख रुपये से कई गुना अधिक है।

2021 से लगातार बढ़ रही है आय, अब 10 लाख के पार

प्रदेश सरकार के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय में लगातार तेज़ी आई है:

  • 2021-22: ₹6.47 लाख 
  • 2022-23: ₹6.72 लाख
  •  2024-25: ₹10.17 लाख

यह आंकड़े 2011-12 की जनगणना के आधार पर तय किए गए हैं, जो जिले के आर्थिक उन्नयन की साफ तस्वीर पेश करते हैं।

यूपी की औसत प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी, लेकिन अंतर साफ

2024-25 में उत्तर प्रदेश की औसत प्रति व्यक्ति आय 94,068 रुपये रही है, जबकि पिछले साल यह 93,514 रुपये थी। यानी औसत में मात्र ₹554 की वृद्धि, जबकि गौतमबुद्ध नगर में लाखों की छलांग देखी गई है।

यह भी पढ़ें: महिलाएं-बच्चे-सर्जरी सबका इलाज अब टाइम पर, UP सरकार का बड़ा कदम

लखनऊ और गाजियाबाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर

प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में लखनऊ और गाजियाबाद दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं, लेकिन ये जिले 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आयके आसपास ही हैं। जबकि गौतमबुद्ध नगर सीधे 10 लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुका है।

25 हजार से ज्यादा इंडस्ट्रीज़ हैं जिले में, बना है औद्योगिक हब

जिले की इस आर्थिक सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां मौजूद 25,000 से अधिक छोटी और बड़ी इंडस्ट्रीज़। कारखाना उपनिदेशक बृजेश कुमार के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सभी सक्रिय इंडस्ट्री को फैक्ट्री एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है, जिससे जिले का आर्थिक योगदान और अधिक ट्रैक हो सके।

जीडीपी में भी टॉप पर, उत्पादन के मामले में बना नंबर-1

नियोजन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर की सकल जिला घरेलू उत्पाद (DDP) अब 2.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। लखनऊ और गाजियाबाद इसके बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

यूपी की जीडीपी में किन जिलों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी?

गौतमबुद्ध नगर10.30%
लखनऊ5.53%
गाजियाबाद4.57%
आगरा3.03%
कानपुर नगर3.00%
प्रयागराज2.90%
मेरठ2.43%
गोरखपुर2.23%
गाजीपुर2.02%
वाराणसी1.99%

गौतमबुद्ध नगर बना यूपी की आर्थिक ताकत का प्रतीक

गौतमबुद्ध नगर आज न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बन चुका है, बल्कि यह देश की तेजी से बढ़ती हुई ज़िलों में भी एक उदाहरण बन रहा है। उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रति व्यक्ति आय — तीनों पैमानों पर यह जिला बाकी प्रदेश से बहुत आगे निकल चुका है।

यह भी पढ़ें: जेवर से आगरा तक बसने वाला है 'सपनों का शहर', देखिए मास्टर प्लान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी
काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक