सज-धजकर बैठी दुल्हन और मोबाइल बंद कर भागा दूल्हा, वजह बनी ये डिमांड

Published : Jun 25, 2025, 12:59 PM IST
Bijnor bride waits

सार

Bijnor Shadi Scandal: दुल्हन सजी थी, बारात का इंतज़ार था... लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा बोला- "पहले कार दो, वरना शादी भूल जाओ!" मोबाइल बंद, बारात गायब और रात थाने में कटी... आखिर दूल्हे ने क्यों किया ऐसा धोखा? पूरा गांव रह गया हैरान!

Bijnor Shadi Scandal: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल दुल्हन और उसके परिवार को झकझोर दिया, बल्कि पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में शादी की पूरी तैयारियां थीं। दुल्हन मेहंदी लगाए सजी-धजी बैठी थी, रिश्तेदारों का जमावड़ा था, लेकिन बारात दरवाजे तक नहीं पहुंची।

ऐन वक्त पर मांगी कार, बारात रोकी

शादी की तारीख 23 जून तय थी। लड़का अमरोहा जिले का रहने वाला था। लेकिन बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे ने दहेज में कार की डिमांड कर दी। पहले बाइक की बात हुई थी, जिसके लिए दुल्हन पक्ष ने हामी भर दी थी, लेकिन बाद में दूल्हा कार पर अड़ गया। जब कार देने से मना किया गया, तो उसने अपना फोन बंद कर लिया और बारात लेकर नहीं आया।

दुल्हन करती रही इंतजार, बारात आई नहीं

रात भर दुल्हन अपने परिवार के साथ बारात का इंतजार करती रही। सजे हुए मंडप, पकवानों की खुशबू और रिश्तेदारों की मौजूदगी उस बेइज्जती को कम न कर सकी, जो बारात ना आने की वजह से परिवार ने झेली। दुल्हन बार-बार गेट की ओर देखती रही, मगर बारात की कोई आहट नहीं आई।

रिश्तेदारों से संपर्क टूट गया, खाना पड़ोसियों में बांटा

जब बारात आने की उम्मीद खत्म हो गई तो लड़की वालों ने दूल्हे और उसके घरवालों को फोन किया। सभी फोन बंद थे। जो खाना 200 मेहमानों के लिए तैयार किया गया था, उसे पड़ोसियों और राहगीरों में बांटना पड़ा।

थाने पहुंचा मामला, FIR की तैयारी

दुल्हन अपने भाई के साथ पुलिस थाने पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। आरोप लगाया गया कि रिश्ता तय होने के बाद 3.5 लाख रुपये नकद, मेहमानों के कपड़े और अन्य चीजें पहले ही दे दी गई थीं। अब अचानक कार की डिमांड कर शादी से इनकार करना धोखाधड़ी और मानसिक शोषण है।

पुलिस की जांच जारी, कार्रवाई तय

बिजनौर पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ