जेवर में उतरा पहला विमान, एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का सपना साकार

नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमान की लैंडिंग हुई। सीएम योगी के प्रयासों से यह परियोजना पूरी हुई, जिससे यूपी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई।

Jewar International airport: यूपी में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहल रंग लाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास से नोएडा के जेवर में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार विमान उतरा। कई दशकों से यह परियोजना पेंडिंग थी। सोमवार को पहली बार उतरे विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर पर इस सपने के पूरा होने से सर्वाधिक एयरपोर्ट वाले उत्तर प्रदेश के खाते में एक और उपलब्धि शामिल हो गई।

 

Latest Videos

 

पीएम मोदी ने रखी थी चार साल पहले आधारशिला

पीएम मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला 25 नवंबर 2021 को रखी थी। एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे थे। सीएम योगी ने कई बार यहां पहुंचकर समय-समय पर निरीक्षण किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। इस एयरपोर्ट की वजह से गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।

यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

जेवर यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। यूपी में इसके अलावा लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या व कुशीनगर भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नागरिक उड्ड्यन के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025