नोएडा, उत्तर प्रदेश | नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती से शादी करके उसे इस्लाम कबूल करवाने का प्रयास किया। यह पूरा मामला थाना सेक्टर 113 का है, जहां 3 दिसंबर 2024 को पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि उसे धोखे से फंसाया गया और उसके साथ धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव डाला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 साल पहले फेसबुक पर एक युवक से उसकी मुलाकात हुई, जिसने अपना नाम विशाल राणा बताया और खुद को हिन्दू राजपूत जाति से होने का दावा किया। बाद में, वह युवक, जिसका असली नाम ताबिश असगर था, हिन्दू युवती से प्रेम संबंध बनाने में सफल हो गया। 20 दिसंबर 2021 को दोनों की सगाई हुई और 22 फरवरी 2023 को हिन्दू रिवाजों से उनकी शादी भी हुई।
बता दें की, शादी के बाद, ताबिश असगर ने पीड़िता को इलाहाबाद हाईकोर्ट ले जाकर कोर्ट मैरिज की बात की, जहां उसकी असली पहचान का खुलासा हुआ। पीड़िता ने जब कागजात देखे तो पता चला कि वह विशाल राणा नहीं, बल्कि ताबिश असगर है। इसके बाद पीड़िता ने ताबिश से सवाल पूछे, लेकिन उसने उसे डराकर चुप करवा दिया और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
जानकरी की मानें,अप्रैल 2024 में पीड़िता गर्भवती हुई, तो ताबिश ने उसका जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया। इसके बाद भी वह लगातार पीड़िता पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता रहा और इंकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। ताबिश ने कई बार पीड़िता को धमकाया और डराकर उसे अपने पास वापस बुलाया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत नोएडा पुलिस में की और ताबिश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पुलस ने ताबिश के खिलाफ धारा 323 (हिंसक कृत्य), 313 (गर्भपात कराना), 506 (धमकी देना) और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़े :
शॉकिंग: कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला,सामने आ गई CCTV फुटेज! मेरठ में थे बंधक!
गुरुजी या गैंगस्टर? शिकायत पर शिक्षक ने निकाला चाकू,फिर...! वीडियो वायरल