सार

बाराबंकी में एक शिक्षक ने छात्रा के भाई को चाकू लेकर दौड़ाया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लिया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में एक शिक्षक ने शिक्षा के क्षेत्र में नया ट्रेंड सेट किया है। किताबों और पेन की जगह अब चाकू से समस्याओं का हल खोजा जा रहा है। जी हां, उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरहुंआ में पढ़ाने वाले शिक्षक साहब ने यह साबित कर दिया कि अब सिर्फ छात्र ही नहीं, शिकायतकर्ता भी डर के मारे कांप सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल “चाकूबाज टीचर”

दरअसल शनिवार को एक छात्रा की पिटाई से नाराज होकर उसका बड़ा भाई स्कूल पहुंचा। भाई का सोचना था कि शिक्षक से शिकायत करेंगे, मामला सुलझ जाएगा। लेकिन उन्होंने शायद गुरुजी के गुस्से का सही अंदाजा नहीं लगाया था। शिकायत सुनते ही शिक्षक साहब ने गाली-गलौज की शुरुआत की और फिर चाकू निकालकर पीछे दौड़ गए।

मास्टर जी का यह कारनामा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है! जिसके बाद यूजर्स अब टीचर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं! वीडियो में उनका चाकू लेकर दौड़ने का जज्बा देखकर लोग कह रहे हैं कि शिक्षक तो मल्टीटैलेंटेड हैं—पढ़ाने से लेकर डराने तक हर काम में माहिर।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले ग्राम प्रधान ने मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। प्रधान के "सुलह समझौते" के बावजूद, पुलिस को एहसास हुआ कि टीचर की यह हरकत समाज के लिए ठीक नहीं है।

पुलिस अधिकारी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की थी, लेकिन वीडियो ने सारा काम आसान कर दिया। अब शिक्षक पर "सुसंगत धाराओं" में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

दहेज, घरेलू हिंसा या हादसा? तीन दिन तक रखा शव! नवविवाहिता की मौत का सच क्या है?

संभल मस्जिद विवाद: सर्वे रिपोर्ट में फिर देरी, क्या है माजरा?