21वीं मंज़िल से गिरने से पहले की 3 मिनट की कॉल… क्या छात्रा की मौत के पीछे है कोई राज़?

Published : Apr 22, 2025, 08:43 AM IST
Noida suicide news

सार

UP के नोएडा की हाईराइज़ बिल्डिंग से छात्रा की रहस्यमयी छलांग! पार्टी, फोन कॉल और बहस के बाद क्या हुआ ऐसा? पुलिस कॉल रिकॉर्ड और CCTV से सुलझा रही है 3 बजे सुबह की इस मौत की गुत्थी।

नोएडा। शनिवार तड़के नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में एक 21 वर्षीय छात्रा ने 21वीं मंज़िल की बालकनी से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 3 बजे हुई, जब छात्रा फोन पर जोर-जोर से बहस कर रही थी।

 दोस्त के साथ पार्टी से लौटी थी छात्रा, कॉल के दौरान हुई थी तीखी बहस 

मृतका मुरादाबाद की रहने वाली थी और गुड़गांव के एक प्राइवेट कॉलेज में बीजेएमसी थर्ड ईयर की छात्रा थी। शुक्रवार रात वह अपनी एक महिला दोस्त के साथ पार्टी में गई थी। लौटने के बाद सुबह 3 बजे के आसपास वह किसी से फोन पर बात कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉल पर दोनों ओर से बहस बहुत तेज़ हो रही थी। तभी अचानक वह 21वीं मंज़िल की बालकनी से नीचे कूद गई।

दोस्त ने दी जानकारी, गार्ड ने पुलिस को बुलाया 

घटना के तुरंत बाद उसकी दोस्त ने सोसायटी के गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने तुरंत सेक्टर 39 पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी।

कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और CCTV से सुलझेगा मौत का राज़? 

एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला के अनुसार, पुलिस छात्रा के कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और सोसायटी के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह आखिरी बार किससे बात कर रही थी और क्या वही बहस इस आत्मघाती कदम की वजह बनी?

 पुलिस जांच के बाद हो सकती है अगली कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि अभी तक मृतका के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शुक्ला ने कहा, “जांच के आधार पर या परिवार की शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

जवाब छिपा है कॉल के उस आखिरी झगड़े में? 

अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उस रात 3 बजे कॉल पर क्या बात हुई थी? क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई मानसिक दबाव या उकसाने जैसी बात छिपी हो सकती है?

घटना के मुख्य बिंदु

  1. मृतका गुड़गांव कॉलेज की थर्ड ईयर बीजेएमसी छात्रा थी
  2. घटना के वक्त फोन कॉल पर किसी से हो रही थी तीखी बहस
  3. 3 बजे सुबह 21वीं मंज़िल से कूदकर की आत्महत्या
  4. पुलिस मोबाइल, कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज खंगाल रही है
  5. अभी तक परिवार की ओर से शिकायत नहीं

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ