नोएडा में युवती पर सरेआम हमला, वीडियो वायरल! क्या है पूरा मामला?

नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में युवती पर सरेआम हमले का वीडियो वायरल हुआ है। युवक ने युवती के बाल पकड़कर थप्पड़ मारे। आरोपी सूर्य भड़ाना को गिरफ्तार कर लिया गया है।

rohan salodkar | Published : Nov 5, 2024 1:44 AM IST / Updated: Nov 05 2024, 07:15 AM IST

कई देशों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कई कानून हैं, फिर भी सार्वजनिक जगहों और घरों में महिलाओं पर अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक युवक स्थानीय लोगों के सामने एक युवती को पीट रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और कई लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

वीडियो में स्ट्रीट लाइट की रोशनी में एक युवक एक हाथ से युवती के बाल पकड़े हुए है और दूसरे हाथ से उसके चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मार रहा है। बेबस युवती रोती हुई दिखाई दे रही है। जब युवक युवती के चेहरे पर वार करता है, तो आस-पास के कुछ लोग आ जाते हैं और युवक को पकड़कर वहाँ से हटा देते हैं।

Latest Videos

 

 

इस वीडियो को आठ लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करके युवक को गिरफ्तार करने और जेल भेजने की मांग की है। खबरों के मुताबिक, नोएडा के ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी में सूर्य भड़ाना नाम के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ सरेआम मारपीट की। ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस स्टेशन में इस मामले में FIR दर्ज की गई और बाद में सूर्य भड़ाना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती पहले से एक-दूसरे को जानते थे और कॉलेज में बैचमेट थे। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने युवती पर हमला क्यों किया।

"नोएडा के अपार्टमेंट्स और हाउसिंग सोसाइटी से अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं। नोएडा की ऊँची इमारतें ऐसे असभ्य लोगों से भरी पड़ी हैं। कभी कुत्ते के काटने की खबर, कभी लड़की की पिटाई की खबर, कभी गार्ड की हत्या की खबर। क्या नोएडा में सभ्य लोग नहीं बचे?" एक दर्शक ने गुस्से में लिखा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts