डार्क वेब डील और पर्सनल मीट: नोएडा फर्म के चौंकाने वाला हॉलिडे स्कैम की स्टोरी

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 63 की एक ट्रैवल एजेंसी पर छापा मारकर 32 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कंपनी डार्क वेब से डेटा प्राप्त कर ग्राहकों को धोखाधड़ी का शिकार बनाती थी।

नोएडा। नोएडा पुलिस ने 15 पुरुषों और 17 महिलाओं सहित 32 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को उचित मूल्य पर आकर्षक यात्राएं देने के नाम पर लाखों की ठगी कर रहे थे। वे कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एक ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी थे। यह फर्म नोएडा के सेक्टर 63 में चल रही थी, लेकिन पुलिस को बेंगलुरु और मुंबई से कंपनी के खिलाफ ऑनलाइन सहित कई शिकायतें मिलीं थी।

कैसे खुला जालसाजी का राज?

मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता महिला अपनी यात्रा के लिए निकलने वाला था, जिसके लिए व्यक्ति ने 84,000 रुपये का भुगतान किया था। उसे आश्वासन दिया गया था कि उसकी 9 दिवसीय यात्रा 2 दिनों में पक्की हो जाएगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। जब उसने इस मामले को अपने घर आए अधिकारियों के समक्ष उठाया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। न ही फर्म ने शिकायतकर्ता की जमा राशि वापस की। इसके बाद पुलिस सेक्टर 63 स्थित कार्यालय पहुंची और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के बयान लिए।

Latest Videos

 

 

नोयडा पुलिस 32 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कर्मचारियों ने कहानी की पुष्टि की, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं। नोएडा पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उक्त कंपनी में मौजूद कर्मचारियों के बयान और अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर शिकायत सही पाई गई। इसी क्रम में सेक्टर 63 नोएडा थाना पुलिस ने कुल 32 आरोपियों (15 पुरुष और 17 महिलाएं) को गिरफ्तार किया और उक्त कार्य में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। बरामदगी और अन्य साक्ष्यों के संग्रह के आधार पर उक्त मामले में धारा 318(4) बीएनएस जोड़ी गई है। इसलिए उक्त मामले की आगे की जांच धारा 318(4)/316(2) बीएनएस के तहत की जाएगी।

फर्म कैसे करती थी वारदात को अंजाम?

नोएडा पुलिस ने बताया कि फर्म डार्क वेब से ग्राहकों का डेटा प्राप्त करती थी और उनसे संपर्क कर अच्छे हॉलिडे पैकेज का ऑफर देती थी। एक बार जाल में फंसने के बाद अधिकारी ग्राहक के बुलाने पर वहां पहुंच जाते थे। डील पक्की करने और ग्राहकों से पैसे लेने के बाद कर्मचारी ग्राहकों से संपर्क करना बंद कर देते थे। जब भी पीड़ित एजेंसी को दिए गए हजारों रुपये वापस पाने की उम्मीद में लगातार कॉल करने की कोशिश करते थे, तो कर्मचारी उनके नंबर ब्लॉक कर देते थे और सभी सोर्शेज से उनसे संपर्क खत्म कर देते थे।

कंपनी को लगाया जा रहा था चूना

इस तरह कंपनी ने इतने लोगों को चूना लगाया। स्थानीय थाने में उक्त कंपनी के संबंध में कुल 5 ऑफलाइन और 2 ऑनलाइन शिकायतें मिली हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी उक्त कंपनी द्वारा ग्राहकों के साथ की गई धोखाधड़ी के संबंध में मगदी रोड थाना, बेंगलुरु (कर्नाटक) ने इस कंपनी के खाते फ्रीज किए थे। इनके खिलाफ महाराष्ट्र के रायगढ़ में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। कंपनी के अधिकारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…

दौड़ते-दौड़ते थम गई धड़कनें, अलीगढ़ में 14 वर्षीय लड़के की हार्ट अटैक से मौत

दुकानदार महताब ने 6 साल की मासूम से दरिंदगी, चॉकलेट का लालच देकर रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: बिना शर्त भाजपा को समर्थन, एकनाथ शिंदे ने कल बड़े फैसले के दिए संकेत
न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल