सार

लखनऊ के नगराम में एक फेरीवाले ने 6 साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर रेप किया। बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ। UP की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने 6 साल की मासूम बच्ची को लाल देकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। डरी सहमी बच्ची जब घर पहुंची तो उसने अपनी सारी आप बीती अपने घरवालों से बताई। जिसे सुनकर परिवार के लोग शॉक्ड रह गए। परिवार की शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी फेरी वाले को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शु्रवार की रात की बताई जा रही है।

रात 9 बजे चाकलेट का लालच देकर बच्ची को ले गया अपने साथ

लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात में करीब 9 बजे एक फेरी दुकानदार महताब ने छह साल की एक बच्ची को सामान दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया था। वह अपने घर ले जाकर बच्ची के साथ न केवल अश्लील हरकत की, बल्कि उसका रेप भी किया। जख्मी और डरी बच्ची बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और सारी बात अपनी मां से बताई। नाराज बच्ची के घरवाले आरोपी के घर पहुंच गए लेकिन आरोपी महताब ने अंदर से अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया था। काफी देर तक चिल्लाने के बाद वह लोग वापस लौट गए और पुलिस को सूचना दी।

4 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। परिवार की शिकायत पर एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी महताब को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा का कहना है कि मामला संगीन है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। जल्द ही अधिकतम 4 दिन में हम चार्जशीट दाखिल कर देंगे। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके। एसीपी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल चेकअप हो गया है। बयान भी दर्ज हो गया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके। इसके लिए हम 4 दिन के अंदर जांच पूरी करके चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर देंगे।