Operation Sindoor के बाद क्या बोले यूपी के मुस्लिम धर्मगुरु?

Published : May 07, 2025, 11:48 AM ISTUpdated : May 07, 2025, 11:54 AM IST
operation sindoor airstrike Pakistan pok terror camps Muslim religious teachers reactions

सार

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है।

Muslim clerics support Indian Army strike: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब आखिरकार भारत ने दे दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई के बाद न सिर्फ देशभर में खुशी का माहौल है, बल्कि मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने भी इस ऑपरेशन की खुलकर सराहना की है।

मौलाना यासूब अब्बास बोले  "भारत की ख़ामोशी को कमज़ोरी समझा गया, अब हुआ मुंहतोड़ जवाब"

लखनऊ के शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा,“मैं भारतीय सेना और जवानों को सलाम करता हूं। जिस तरह प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक का फैसला लिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। पहलगाम में बेगुनाह नागरिकों की हत्या का जवाब अब मिल गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आज पूरा भारत जश्न मना रहा है और ये कार्रवाई बहुत जरूरी थी। "भारत की चुप्पी को पाकिस्तान ने कमज़ोरी समझा, लेकिन हमारी सेना ने दिखा दिया कि हम हर चुनौती का जवाब देना जानते हैं।"

ख़ालिद रशीदी फ़िरंगी महली ने भी की तारीफ

निजी चैनल द्वारा प्रकाशित ख़बर के अनुसार, लखनऊ के एक और मुस्लिम धर्मगुरु ख़ालिद रशीदी फ़िरंगी महली ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया। “हम ऑपरेशन सिंदूर का खैरमक़दम करते हैं। यह आतंक के खिलाफ एक सख्त और जरूरी कदम था। पहलगाम हमले के बाद पूरे देश को उम्मीद थी कि सेना जवाब देगी, और अब पूरे देश में जश्न का माहौल है।”

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई बेगुनाह नागरिकों की जान गई थी। इसके बाद सेना ने तैयारियां शुरू कीं और मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:44 बजे एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से तबाह कर दिया। इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के बेस कैंप तबाह हुए हैं। सेना के अनुसार कई बड़े आतंकी भी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद यूपी में RED Alert, UP DGP का ट्वीट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर