
Akhilesh Yadav on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल था। आम जनता से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मांग तेज़ हो गई थी कि आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाए। इसी बीच भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:44 बजे जो कार्रवाई की, उसने एक बार फिर दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का अहसास कराया।
इस ऑपरेशन का नाम Operation Sindoor रखा गया है। कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नाम समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा "पराक्रमो विजयते" इसका अर्थ होता है पराक्रम की विजय हो।
यह पहली बार है जब अखिलेश यादव ने सेना की किसी जवाबी कार्रवाई की सराहना इतनी साफ़ शब्दों में की है। इससे पहले 2016 में हुए ऊरी आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे।
2016 में जब सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, तब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उस समय उन्होंने कहा था,"मैं जानता हूं सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है, यह हर सरकार में होती रही है। इसमें कुछ नया नहीं है।" उनके इस बयान पर उस समय काफी विवाद हुआ था, खासकर चुनावी माहौल में इसे लेकर विपक्ष ने उन्हें घेरा था।
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोशल मीडिया पर लिखा "भारत माता की जय"
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "यह बदलते भारत का प्रतीक है। मुझे हमारी सेना पर गर्व है।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "जय हिंद। जय हिंद की सेना।"
रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और उनके नेटवर्क को टारगेट कर की गई। ऑपरेशन में कई आतंकियों को ढेर करने के साथ-साथ आतंकी ठिकानों को भी नष्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पहलगाम में बेटा खोने वाले पिता ने सेना-मोदी को किया सैल्यूट
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।