'दो टके के आतंकी, चैलेंज देकर चले गए...सात पुश्तें भूल जाएं हत्या', शहीद शुभम के पिता की ललकार, देखें Video

Published : Apr 24, 2025, 11:09 AM IST
Pahalgam Attack

सार

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता का दिल दहलाने वाला बयान। बोले- "सरकार ऐसी सख्त कार्रवाई करे कि दो टके किे आतंकी सात पुश्तों तक किसी को मारने की हिम्मत न कर सकें।" जानें इस दर्दनाक घटना के बारे में पूरी सच्चाई।

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। शुभम अपनी पत्नी के साथ पहलगाम की यात्रा पर थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।

शुभम के पिता ने कहा, ऐसी कार्रवाई हो कि सात पुश्ते याद रखें

हमले के बाद जब शुभम का पार्थिव शरीर रात करीब दो बजे उनके गांव हाथीपुर (कानपुर) पहुंचा, तो हर आंख नम हो गई। शुभम के पिता डॉ. संजय द्विवेदी का बयान सुनकर हर किसी का दिल दहल गया। उन्होंने कहा - " सख्त कार्रवाई होने चाहिए, दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चैलेंज करके चले गए, मेरी बहू से कहा कि मोदी को बता देना मै तुझे नही मार रहा हूं, सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए की सात पुश्तों तक भूल जाए किसी को मारना।"

 

 

आतंकियों ने कहा - "मोदी को बता देना, इसलिए तुम्हें नहीं मार रहे"

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने मीडिया से बताया कि जब वह और शुभम रेस्टोरेंट के बाहर बैठे थे, तभी कुछ लोग सेना की वर्दी में आए। उन्होंने पूछा - "हिंदू हो या मुसलमान?" शुभम ने जवाब दिया कि वह हिंदू हैं, तो आतंकियों ने तुरंत उनके सिर में गोली मार दी। ऐशान्या ने कहा - "मैं चिल्लाई, मुझे भी गोली मार दो! इसके बाद मैं बेहोश हो गई।"

शादी के दो महीने बाद गया था हनीमून पर

12 फरवरी को शुभम की शादी ऐशान्या से हुई थी और यह उनकी पहली यात्रा थी। साथ में पूरा परिवार था। शुभम के पिता ने बताया कि परिवार नीचे रुका था और शुभम पत्नी के साथ ऊपर हिल स्टेशन पर चला गया था। वहीं पर यह हमला हुआ।

बायसरन घाटी में नरसंहार, धर्म पूछकर मारी गई गोलियां

इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकांश पर्यटक हैं। हमलावर सेना की वर्दी में आए थे। उन्होंने लोगों से धर्म पूछा और हिंदू पहचान वाले लोगों को गोली मार दी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

 

 

सरकार की घोषणा

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ