
औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिल से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक बेबस भाई अपनी बहन की मौत के बाद शव को ले जाने के लिए कोई सरकारी वाहन नहीं मिला तो वह शव को पीठ पर बांधकर बाइक से घर लेकर गया। यह दर्दनाक तस्वीर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर हालत बयां करती है।
बहन की चुनरी से पीट पर बांधा शव और घर के लिए निकल पड़ा
दरअसल, यह शर्मनाक तस्वीरऔरैया जिले की सीएचसी अस्पताल की है। जहां नवीन बस्ती पश्चिमी निवासी प्रबल प्रताप सिंह की बेटी अंजलि (20) गर्म पानी करने वाली इलेक्ट्रानिक रॉड को छू लेने की वजह से बेसुध हो गई थी। आनन फानन में उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव घर ले जाने के लिए अस्पताल से शव वाहन के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई साधन नहीं मिला। तो मृतका के भाई ने शव को बाइक पर रखा और चुनरी से बांधकर घर के लिए निकल पड़ा।
अस्पताल अधीकर ने कहा-परिवार ने नहीं मांगा कोई शव
वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि पीड़ित परिवार के किसी भी सदस्य ने वाहन नहीं मांगा था। अगर वह विभाग में किसी से आकर शव ले जाने के वाहन मांगते तो उन्हें जरूर दिया जाता। अस्पताल में वाहन उपलब्ध नहीं होता तो 100 शैया अस्पताल से मंगाकर कर शव घर भेजा जाता है। विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि मृतका का शव बाइक के द्वारा घर ले जाया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।