ये है मिर्जापुर मर्डर: गर्लफ्रेंड की चाहत में बन गया कातिल, मुर्गा काटने वाले गाड़ासे से काट दी गर्दन

Published : Nov 07, 2023, 06:55 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 06:58 PM IST
Mirzapur Murder Case

सार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से शॉकिंग मर्डर का खुलासा पुलिस ने किया है। जहां एकतरफा प्यार में प्रेमी इस कदर पागल हुआ कि उसने अपनी ही प्रेमिका के पति की बेरहमी से हत्या कर डाली। 

मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर जिले की पुलिस ने आज एक ब्लाइंड मर्डरा का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने जब जुर्म कबूला और गुनाह की कहानी बयां की तो सुनने वाले भी हैरान थे। शॉकिंग बात यह रही है कि हत्या करने के बाद तीनों हत्यारे मृतक के साथ ही रहे और उसके घरवालों को भी सूचना दी। इतना ही नहीं वे गंभीर घायल को हॉस्पिटल लेकर भी साथ गए लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी आरोपी लोगों के शक से बचने के लिए मृतक के दाह संस्कार में भी शामिल हुए।

एकतरफा प्यार का है पूरा मामला

दरअसल,  यह शॉकिंग मर्डर मिर्जापुर जिले में कछवां थानाक्षेत्र के जमुआं बाजार का है। जहां अंडा बेचने वाले राजा पटेल की (30) की हत्या बीते 5 नवंबर को रात करीब 8 बजे कर दी गई। आरोपी ओंकार पटेल ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी के साथ वह एकतरफा प्यार करता था और उसे इसकी भनक लग गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। झगड़े के बाद आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर राजा पटेल की हत्या की साजिश रची और 5 नवंबर को मुर्गा काटने वाले बांके से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।

24 घंटे के भीतर ही पुलिस को ब्रेक थ्रू मिल गया था

अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर मुकेश सिंह ने बताया कि मामले में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस को ब्रेक थ्रू मिल गया था। बाद में आरोपियों से पूछताछ और हत्या में इस्तेमाल किया हथियार की बरामदगी के बाद खुलासा हुआ है। मीरजापुर पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के तीन आरोपियों में ओंकार पटेल, अजय कुमार पटेल, केशव पटेल और राहुल पटेल पटेल शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया।

जुर्म कबूल कर बयां की यह कहानी

गिरफ्तार आोरपी ओंकार पटेल ने बताया कि राजा पटेल की पत्नी सुमन से एक तरफा प्रेम करता था। कुछ दिनों पहले सुमन से बात करते हुए राजा पटेल ने देख लिया था जिस बात को लेकर राजा पटेल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर योजना बनाकर अपने अन्य दो साथियों राहुल व अजय के साथ मिलकर राजा पटेल की हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओंकार पटेल , राहुल पटेल, रामजी पटेल तीनों निवासी थाना कछवां जनपद मीरजापुर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल अदद चाकू, एक अदद बैट व टूटा बैट का हत्था व मोटरसाइकिल बरामद किया गया। वहीं बाइक को भी सीज किया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ