24 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Published : Jan 16, 2025, 05:35 PM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 06:36 PM IST
baba bageshwar dham

सार

24 जनवरी को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री संगम स्नान के लिए गंगा पहुंचेंगे और तीन दिन तक कथा करेंगे। 

महाकुंभ के चौथे दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। आज दोपहर तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान स्नान किया। दुनियाभर में महाकुंभ की चर्चा हो रही है। देश-दुनिया से साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बता दें कि 24 जनवरी को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री संगम स्नान के लिए गंगा पहुंचेंगे।

24 जनवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिनों तक महाकुंभ में कथा करेंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान के सामने लगेगा। 16 से 24 जनवरी तक यहां संस्कृति महाकुंभ होगा। इस दौरान कई लोग यहां अपनी प्रस्तुती देंगे। इस बार महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा तैयार की गई टेंट सिटी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस टेंट सिटी में आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक अनुभव का अनूठा संगम देखने को मिलता है। यहां ठहरने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुकिंग कराई है, और यह 30 जनवरी तक पूरी तरह बुक हो चुकी है।

6.10 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

इस अनूठे आयोजन में न केवल भारत के लोग बल्कि देश-विदेश के लोग भी शामिल हो रहे हैं, जिससे महाकुंभ का महत्व और भी बढ़ गया है। संगम पर स्नान के साथ-साथ श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति और भारतीय परंपराओं का अनुभव कर रहे हैं। 13 जनवरी से लेकर अब तक 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जिनका जन्म इन तारीखों को हुआ है उन्हें मिलेगी सरकारी नौकरी, धन-दौलत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल