कार के बोनट पर शख्स का खौफनाक सफर, वीडियो वायरल

Published : Jan 16, 2025, 05:05 PM IST
कार के बोनट पर शख्स का खौफनाक सफर, वीडियो वायरल

सार

वायरल वीडियो में एक शख्स को व्यस्त सड़क पर कार के बोनट पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा हैरतअंगेज और क़ानून तोड़ने वाले वीडियो उत्तर प्रदेश से आते हैं। रोड स्टंट से लेकर बोनट राइड तक, उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आपको कभी भी कुछ भी देखने को मिल सकता है। कल शाम एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में ऐसा ही एक ख़तरनाक और क़ानून तोड़ने वाला वाक़या दिखाया गया है।

सचिन गुप्ता नाम के एक एक्स हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'यूपी के मुरादाबाद में मामूली विवाद के बाद एक युवक को कार के बोनट पर लटकाकर कई किलोमीटर तक घुमाया गया।' वीडियो में एक व्यस्त सड़क पर तेज़ रफ़्तार से चल रही हुंडई ऑरा कार के बोनट पर एक युवक लटका हुआ दिखाई दे रहा है। वह गिरने से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। इस दौरान दूसरे वाहन कार को ओवरटेक करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बाद में कार रुकती है और बोनट पर लटका हुआ शख्स ड्राइवर को कॉलर से पकड़ लेता है और भीड़ के बीच खड़ा हो जाता है।

 

झगड़े की वजह या इस मामले में कोई केस दर्ज हुआ है या नहीं, इस बारे में वीडियो में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह भी नहीं बताया गया है कि यह घटना कब हुई। वीडियो तेज़ी से लोकप्रिय अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने 'मुरादाबाद का खेल अभी बाक़ी है' जैसे फ़िल्मी अंदाज़ में कमेंट्स किए। वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘कटघर पुलिस स्टेशन ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।’

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ