दस्तक देगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी ठंड

Published : Jan 16, 2025, 04:43 PM IST
up weather

सार

एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसके कारण यूपी समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद IMD ने कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जारी किया है। 

दिल्ली, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी दो दिनों तक यानी कि 21 और 22 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में होगी बारिश

उत्तर पश्चिम भारत में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी से दस्तक देने वाला है। इसकी वजह मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों, यानी उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में 18 से 22 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 21 और 22 जनवरी को बारिश हो सकती है।वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण इन क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।

शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा तापमान

बता दें कि इस समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है, जबकि हिमाचल प्रदेश में यह एक से चार डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान फिलहाल 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से आराम नहीं मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: Good News: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 8वां वेतन आयोग गठन की मंजूरी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UNESCO ने दीपावली को दी वैश्विक मान्यता, CM योगी बोले- 'भारत की सांस्कृतिक शक्ति का सम्मान'
4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!