युवक ने पाकिस्तान के मौलाना से वीडियो कॉल पर की बात, पूछा ऐसा सवाल, मचा बवाल

Published : Jan 16, 2025, 02:38 PM IST
sambhal news

सार

उत्तर प्रदेश के संभल में रहने वाले एक युवक ने पाकिस्तान के मौलाना को वीडियो कॉल किया और उनसे सवाल भी किया। दोनों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

संभल के एक युवक ने पाकिस्तान के मौलाना से वीडियो कॉल पर बात की और सवाल भी पूछे। वीडियो में युवक ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि संभल बवाल में जान गंवाने वालों को शहीद कहा जाएगा या नहीं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान कर रही है।

पाकिस्तानी मौलाने को किया वीडियो कॉल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने आप को संभल का रहने वाला बता रहा है। इसके अलावा वह 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन को बताता हुआ नजर आ रहा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक ने एक पाकिस्तानी मौलाना से सवाल किया कि संभल में हिंसा के दौरान जिन लोगों की जान गई है, क्या उन्हें शहीद कहा जा सकता है। मौलाना ने जवाब दिया कि उन्हें शहीद कहा जा सकता है। यह बातचीत रिकॉर्ड की गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। शुरुआती जांच में युवक के पत्थरबाजी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जाएगी और जानकारी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कौन है दिल्ली का यह ट्रांसजेंडर राजन सिंह, जिसने बढ़ाई CM आतिशी मुश्किलें...

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा