8 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, घसीटकर ले गया जंगल, दर्दनाक मौत

Published : Jan 16, 2025, 11:35 AM IST
bahraich news

सार

बहराइच में तेंदुए के हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। जंगल से बाहर आकर तेंदुए ने खेतों में घुसकर 8 साल की बच्ची पर हमला किया। 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए ने 8 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया। जंगल से बाहर खेत में आकर तेंदुए ने बच्ची हमला किया। लड़की अपने परिजनों के साथ खेत में गई थी। तेंदुआ बच्ची की घात लगाए बैठा था। अकेला पाकर तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। घरवाले जब बच्ची को बचाने तेंदुए के पीछे भागे तो वह बच्ची को छोड़ कर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।

8 साल की बच्ची पर किया हमला

ये पूरा मामला कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के ककरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तमोली पुरवा का है। बुधवार को दोपहर में गांव के निवासी बैजनाथ अपनी 8 साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में पहुंचे। परिजन खेत में काम कर रहे थे तभी तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। जबड़े में गर्दन फंसा कर घसीटते हुए उसे गन्ने की खेत में ले गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन डंडा लेकर तेंदुए के पीछे दौड़े। खून से लथपथ बच्ची को सीएचसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में बच्ची की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

मृतक बच्ची शालिनी 8 वर्ष कक्षा 2 की छात्रा थी। वनकर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कतरनिया वन्य जीव विभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तेंदुए के हमले में बालिका की मौत होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: कितनी बार हुआ Saif Ali Khan पर हमला, कहां-कहां लगी चोट, जानें अब कैसी है हालत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ