School Holiday: 17 जनवरी तक प्रदेश में बंद रहेंगे सारे स्कूल, आदेश जारी

Published : Jan 16, 2025, 09:49 AM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 09:50 AM IST
school holiday

सार

ठंड के कारण प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।  

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने 16 और 17 जनवरी को सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश देर शाम जारी किया गया। यह आदेश शिक्षा निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों और शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए भेजा था। ठंड के कारण पूरे प्रदेश के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ठंड से 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में ठंड से 8 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज यूपी के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।


यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आई शॉकिंग वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर