महाकुंभ 2025: कितने स्नान और बाकी, इनमें से कितने बचे हैं अमृत स्नान?

महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है! 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में तीन अमृत स्नान और दो अन्य शुभ स्नान तिथियां हैं। सही तिथियों और महत्व जानने के लिए पढ़ें।

महाकुंभ 2025: आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ भव्य महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है, इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा। आपको बता दें कि प्रयागराज में आयोजित इस बार के कुंभ में तीन अमृत स्नान होंगे, जिनमें से एक अमृत स्नान हो चुका है। अब दो पवित्र अमृत स्नान बाकी हैं, इसके अलावा अब दो ऐसी तिथियां हैं जिन पर स्नान करना भी बेहद शुभ माना जाएगा। आइए जानते हैं इन तिथियों के बारे में-

जब भी महाकुंभ की बात होती है तो सबसे पहले श्रद्धालुओं के मन में यह जिज्ञासा होती है कि वे महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं जिनमें अमृत स्नान किया जा सकता है। इंटरनेट पर सर्च करने पर तिथियों को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई हैं, कोई पांच अमृत स्नान बता रहा है तो कोई छह। आपकी इस भ्रांति को दूर करने के लिए हम अपने पाठकों को तिथियों के बारे में तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना अपनी जिम्मेदारी समझी है।

Latest Videos

एक स्नान और एक अमृत स्नान संपन्न हो चुका है

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, घसीटकर ले गया जंगल, दर्दनाक मौत

अब यह स्नान शेष है

इन पवित्र नदियों पर होता है कुंभ का आयोजन

महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है। जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। यह मेला भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित किया जाता है। प्रयागराज में संगम, हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा नदी और नासिक में गोदावरी नदी पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- School Holiday: 17 जनवरी तक प्रदेश में बंद रहेंगे सारे स्कूल, आदेश जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Moradabad: महाकुंभ जाने ट्रेन में ट्रैफिक जाम, देखें रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर को कैसे समझाया
दिल्ली को कब मिलेगा CM? Manoj Tiwari ने दिया लेटेस्ट अपडेट
छापा पड़ना मतलब वो अमीर है, चैनल वालों पर भी पड़ा छापा: Akhilesh Yadav
'ये पुलिस नहीं गुंडा है, BJP को आने दो इसे सीधा कर देंगे-चुप नहीं बैठेंगे': Suvendu Adhikari
Prayagraj: Naini Bridge पर भयंकर ट्रैफिक, रेंगती नजर आईं गाड़ियां