महाकुंभ 2025: कितने स्नान और बाकी, इनमें से कितने बचे हैं अमृत स्नान?

Published : Jan 16, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : Jan 16, 2025, 01:01 PM IST
Kumbh snan

सार

महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है! 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महापर्व में तीन अमृत स्नान और दो अन्य शुभ स्नान तिथियां हैं। सही तिथियों और महत्व जानने के लिए पढ़ें।

महाकुंभ 2025: आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ भव्य महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है, इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा। आपको बता दें कि प्रयागराज में आयोजित इस बार के कुंभ में तीन अमृत स्नान होंगे, जिनमें से एक अमृत स्नान हो चुका है। अब दो पवित्र अमृत स्नान बाकी हैं, इसके अलावा अब दो ऐसी तिथियां हैं जिन पर स्नान करना भी बेहद शुभ माना जाएगा। आइए जानते हैं इन तिथियों के बारे में-

जब भी महाकुंभ की बात होती है तो सबसे पहले श्रद्धालुओं के मन में यह जिज्ञासा होती है कि वे महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं जिनमें अमृत स्नान किया जा सकता है। इंटरनेट पर सर्च करने पर तिथियों को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई हैं, कोई पांच अमृत स्नान बता रहा है तो कोई छह। आपकी इस भ्रांति को दूर करने के लिए हम अपने पाठकों को तिथियों के बारे में तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराना अपनी जिम्मेदारी समझी है।

एक स्नान और एक अमृत स्नान संपन्न हो चुका है

  • 13 जनवरी (सोमवार) - स्नान, पौष पूर्णिमा
  • 14 जनवरी (मंगलवार) - अमृत स्नान, मकर संक्रांति

ये भी पढ़ें- 8 साल की बच्ची को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार, घसीटकर ले गया जंगल, दर्दनाक मौत

अब यह स्नान शेष है

  • 29 जनवरी (बुधवार) - अमृत स्नान, मौनी अमावस्या
  • 3 फरवरी (सोमवार) - अमृत स्नान, बसंत पंचमी
  • 12 फरवरी (बुधवार) - स्नान, माघी पूर्णिमा
  • 26 फरवरी (बुधवार) - स्नान, महाशिवरात्रि

इन पवित्र नदियों पर होता है कुंभ का आयोजन

महाकुंभ हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। इसे कुंभ मेला भी कहा जाता है, हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है। जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं। यह मेला भारत की चार पवित्र नदियों और चार तीर्थ स्थानों पर ही आयोजित किया जाता है। प्रयागराज में संगम, हरिद्वार में गंगा नदी, उज्जैन में शिप्रा नदी और नासिक में गोदावरी नदी पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। इस बार महाकुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- School Holiday: 17 जनवरी तक प्रदेश में बंद रहेंगे सारे स्कूल, आदेश जारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द