सार

ठंड के कारण प्रदेश में 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

 

 

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने 16 और 17 जनवरी को सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत आने वाले सरकारी और मान्यता प्राप्त आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश देर शाम जारी किया गया। यह आदेश शिक्षा निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों और शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए भेजा था। ठंड के कारण पूरे प्रदेश के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ठंड से 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में ठंड से 8 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज यूपी के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। कई जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।


यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर क्यों हुआ चाकू से जानलेवा हमला? सामने आई शॉकिंग वजह