सार
बहराइच में तेंदुए के हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। जंगल से बाहर आकर तेंदुए ने खेतों में घुसकर 8 साल की बच्ची पर हमला किया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेंदुए ने 8 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया। जंगल से बाहर खेत में आकर तेंदुए ने बच्ची हमला किया। लड़की अपने परिजनों के साथ खेत में गई थी। तेंदुआ बच्ची की घात लगाए बैठा था। अकेला पाकर तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। घरवाले जब बच्ची को बचाने तेंदुए के पीछे भागे तो वह बच्ची को छोड़ कर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं।
8 साल की बच्ची पर किया हमला
ये पूरा मामला कतरनिया वन्य जीव प्रभाव के ककरहा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तमोली पुरवा का है। बुधवार को दोपहर में गांव के निवासी बैजनाथ अपनी 8 साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में पहुंचे। परिजन खेत में काम कर रहे थे तभी तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। जबड़े में गर्दन फंसा कर घसीटते हुए उसे गन्ने की खेत में ले गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन डंडा लेकर तेंदुए के पीछे दौड़े। खून से लथपथ बच्ची को सीएचसी ले जा रहे थे तभी रास्ते में बच्ची की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक बच्ची शालिनी 8 वर्ष कक्षा 2 की छात्रा थी। वनकर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कतरनिया वन्य जीव विभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तेंदुए के हमले में बालिका की मौत होने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: कितनी बार हुआ Saif Ali Khan पर हमला, कहां-कहां लगी चोट, जानें अब कैसी है हालत