
उत्तर प्रदेश में सितंबर में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) के दौरान लाखों अभ्यर्थियों के आवागमन को देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है। परीक्षा के दिनों में स्टेशनों पर भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने विशेष इंतजाम किए हैं। छात्रों की सुविधा के लिए चार विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। इनमें से दो ट्रेनें लखनऊ जंक्शन से लखीमपुर और दो ट्रेनें गोमतीनगर से गोरखपुर के बीच चलेंगी।
यह भी पढ़ें: “CM Yogi ने बीच संबोधन ली Ravi Kishan की चुटकी”, पूछा ऐसा सवाल कि हंस पड़ी जनता
परीक्षा के दौरान भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPSF) की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात रहेंगी। चारबाग स्टेशन पर दो अतिरिक्त ट्रेनों के रैक तैयार रखे जाएंगे, जिन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत चलाया जाएगा।
लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि चारबाग स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही 25 कर्मचारी मोबाइल फोन के जरिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएंगे। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए मेडिकल टीमें भी तैनात रहेंगी।
यह भी पढ़ें: IAS बन न पाए, लेकिन हजारों IAS बना दिए, टीचर्स डे पर जानिए अवध ओझा की कहानी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।