यूपी में तेल कंपनियों में बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें क्या है कारण

कच्चे तेल के दाम में गिरावट के कारण उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हांलाकि महानगरों में इसके दाम में कोई फर्क नहीं पड़ा है। 

Yatish Srivastava | Published : Feb 2, 2024 7:32 AM IST

लखनऊ। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल में बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसका असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी देखने को मिला है। ब्रेंट क्रू़ड में 80 डॉलर प्रति बैरल  की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं। महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन यूपी के शहरों में कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। जबकि इसके उलट बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत में गिरावट दिखी है। 

शुक्रवार सुबह से कंपनियों ने बढ़ाए दाम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं। हांलाकि उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद समेत कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 8 पैसे बढ़कर 97 रुपये लीटर और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर हो गया। गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये लीटर और डीजल 30 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये लीटर हो गया है। 

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

जानें अपने शहर में  कैसे पता करें पेट्रोल डीजल के रेट
मोबाइल यूजर SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल का रेट पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर सेंड करें जबकि बीपीसीएल कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज कर रेट का पता लगा सकते हैं। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज कर पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं। 

Share this article
click me!