
Pilibhit Lekhpal taking Bribe video viral: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक लेखपाल का दिन दहाड़े घूंस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा लेखपाल कांशीराम आवास आवंटन के नाम पर एक महिला से घूंस की धनराशि ले रहा है। मामले की जानकारी जब डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को हुई तो वह तुरंत एक्शन में आए और एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंप दी। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांशीराम आवास आवंटन के नाम पर लेखपाल ने ली घूंस
जानकारी के अनुसार, आरोपी लेखपाल की पहचान धर्मेन्द्र भारती के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लेखपाल ने कांशीराम आवास आवंटित कराने के लिए महिला से घूंस के पैसे लिए। महिला ने भी लेखपाल को 4 हजार रुपये दिए। वीडियो में लेखपाल साहब यह कहते हुए भी सुने जा रहे हैं कि 10 हजार तो वहां रखवाने के लिए लेते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी भी सकते में आ गए। डीएम प्रवीण कुमार ने तुरंत वीडियो समेत पूरे तथ्यों की जांच रिपोर्ट तलब कर ली। जांच अधिकारी एसडीएम देवेंद्र सिंह बनाए गए हैं।
लेखपाल के वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि लेखपाल महिला से पैसे ले रहा है। पर लेखपाल ने महिला से पैसे अपने हाथ में नहीं लिए। बल्कि उसने कागज उसकी तरफ बढ़ा दिया। उन्हीं कागजों में महिला ने पैसे रख दिए और लेखपाल उस कागज को संभालता दिख रहा है। वीडियो में महिला के साथ एक बच्चा भी दिखाई दे रही है। उनके पास कोई शख्स खड़ा है, जो कुछ कहते हुए भी सुना जा रहा है। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि लेखपाल सदर तहसील में तैनात है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।