1 लड़की 5 लड़के... पीलीभीत के रेस्टोरेंट में ये क्या चल रहा था! RAID में उड़ गए होश

Published : Mar 02, 2025, 10:24 AM IST
pilibhit restaurant raid police arrest 5 secret cabins illegal activities

सार

Pilibhit restaurant raid: पीलीभीत के एक आवास विकास कॉलोनी में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने छापा मारा। केबिनों में अजनबी युवक-युवतियां मिले, रेस्टोरेंट मालिक समेत 5 गिरफ्तार। (Related Image)

illegal activities in Pilibhit restaurant: पीलीभीत की आवास विकास कॉलोनी में एक घर के अंदर चल रहे संदिग्ध रेस्टोरेंट पर पुलिस ने बीती रात छापा मारा। अंदर का नज़ारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। रेस्टोरेंट की आड़ में यहां छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे, जहां संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट मालिक समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें एक युवती भी शामिल थी। पूछताछ के बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि बाकी आरोपियों का चालान कर दिया गया।

पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

इस कथित रेस्टोरेंट की गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से आक्रोश था। पड़ोसियों के अनुसार, यहां रोज़ाना अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। देर रात तक तेज़ म्यूजिक और संदिग्ध हरकतें होती थीं। यहां आने वाली लड़कियां अश्लील कपड़ों में नजर आती थीं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया था। जब लोगों को संदेह हुआ कि यहां कोई अवैध गतिविधि चल रही है, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! YouTuber ने उड़ाए हजारों के नोट, भीड़ ने लूट लिए पैसे – देखिए वीडियो!

जानकारी के मुताबिक, यह पहला मौका नहीं है जब इस कथित रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा पड़ा हो। रेस्टोरेंट मालिक रक्षित जौहरी इससे पहले भी ऐसे ही एक मामले में पकड़ा जा चुका है। पहले वह किराए पर कमरे लेकर वहां पर्दे डालकर छोटे-छोटे केबिन बनाता था, जहां संदिग्ध गतिविधियां चलती थीं। जब पुलिस ने कार्रवाई कर इस ठिकाने को बंद कराया, तो उसने अपना कारोबार अपने ही घर में शिफ्ट कर लिया। लेकिन इस बार भी वह पुलिस की नज़रों से बच नहीं सका।

रेस्टोरेंट मालिक समेत 5 गिरफ्तार, युवती को परिजनों के हवाले

सदर कोतवाली क्षेत्र के ठेका चौकी इंचार्ज मनवीर सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक रक्षित जौहरी समेत 5 लोगों को BNSS की धारा 170, 135, 126 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट तो नहीं जुड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें: ट्रॉली बैग में पड़ी सड़ रही थी लाश! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा आरोपी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर