प्रयागराज जिला प्रशासन ने लिया अनोखा फैसला, माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन आएगी महिलाओं की लाज बचाने के काम

Published : Mar 15, 2023, 09:30 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 09:32 PM IST
poo problem, toilet problem, health update, health news, stomach problem, stomach problem expert

सार

प्रयागराज जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 53 करोड़ रुपए है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला प्रशासन ने अनोखा फैसला किया है। जिला प्रशासन ने तय किया है कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन महिलाओं की लाज बचाने के काम आएगी। यहां महिलाओं के लिए 'इज्जत घर' (शौचालय) बनाए जाएंगे। इससे खुले में जाने के चलते महिलाओं को रोज होने वाली शर्मिंदगी से मुक्ति मिलेगी।

जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शौचालय की सुविधा देने के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। ये टॉयलेट अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर बनाए जाएंगे। पंचायतों की खाली पड़ी 39 जमीनों पर पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इन्हें माफियाओं और प्रभावशाली स्थानीय लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

53 करोड़ रुपए है मुक्त कराई गई जमीन की कीमत
प्रयागराज जिला पंचायत के अध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 53 करोड़ रुपए है। अब वहां पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। वीके सिंह ने कहा, "मुक्त कराई गई जमीनों का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो इसके लिए यहां पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। इससे हमारी बहनों, बेटियों और माताओं को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें- फोन पर बोला खोज लो दूसरा दूल्हा, दुल्हन करती रही पूरी रात इंतजार, जानिए पूरा मामला

थानों में बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट
वीके सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थानों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बना रही है। आने वाले हफ्तों में कुल 47 भूखंडों में से शेष आठ भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त करने और इन स्थलों पर भी पिंक टॉयलेट बनाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Yogi Government 2.0: 25 मार्च को बीजेपी करेगी बड़ा जश्न, इस दिन सीएम योगी तोड़ देंगे पिछले सारे रिकॉर्ड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल