चाय पीकर लौटे PM तो चुटकियों में बना आयुष्मान कार्ड, मीरा मांझी के घर DM ने किया हैंडओवर

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अयोध्या दौरे के दौरान केंद्रीय योजनाओं की लाभार्थी से मुलाकात की थी। पीएम ने मीरा मांझी के घर पर चाय भी पी और बातें की। पीएम के जाते ही मीरा मांझी दोगुनी खुशी मिली है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 31, 2023 2:55 AM IST

Meera Manjhi Ayodhya. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में जिस मीरा मांझी के घर पर चाय पी, यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। पीएम के जाने के बाद भी खुशियां मिलने का सिलसिला जारी रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डीएम ने तत्काल मीरा मांझी और उनके पति सूरज मांझी का आयुष्मान कार्ड बनवाया और खुद ही जाकर घर तक पहुंचा दिया।

उज्जववा योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी

प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा मांझी से मिलकर उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने की बात पूछी। मीरा मांझी इस फ्लैगशिप प्रोग्राम की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। पीएम ने दूसरी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभार्थी बनाया गया है। यूपी सीएमओ की तरफ से लेटर जारी किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने भी लेटर जारी किया और पति-पत्नी का आयु्ष्मान कार्ड बनाकर दे दिया गया।

कौन हैं मीरा मांझी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली मीरा मांझी अयोध्या में फूल बेचने का काम करती हैं। पीएम ने मुलाकात के दौरान पूछा था कि अब मंदिर बन जाने से तो फूल का बिजनेस अच्छा चलेगा। मीरा ने पीएम को बताया कि उन्हें फ्री में गैस कनेक्शन और आवास भी मिला है। पहले तो कच्चा घर था लेकिन अब पक्का आवास मिल जाने से बहुत खुशी होती है। पीएम मोदी ने बच्चों को ऑटोग्राफ दिया और वंदेमातरम लिखा।

मीरा का ख्वाब हुआ पूरा

अपनी खुशी बयां करते हुए मीरा मांझी ने बताया कि पीएम के आने और चाय पीने की बात उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी। पहले बताया गया कि कोई नेता खाने पर आ रहे हैं। लेकिन आधे घंटे पहले जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही वहां पहुंच रहे हैं। पीएम ने आते ही पूछा कि क्या बनाया है तो मैंने कहा कि चाय बनाई है। इस पर पीएम बोले ठंडी है इसलिए चाय ही पिलाओ।

यह भी पढ़ें

मीरा ने छूना चाहा पैर-रोने लगा सूरज...जानें गरीब के घर में बैठ PM मोदी ने कैसे जीता दिल; Watch Video

Share this article
click me!