PM Modi in Ayodhya: अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, रामलला दरबार में की पूजा-अर्चना

Published : Nov 25, 2025, 12:39 PM IST
PM Modi Ayodhya welcome Ram Mandir ram mandir flag hoisting

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने भगवा ध्वज और तिरंगे के साथ जयघोष किया। पीएम ने सप्त मंदिरों और रामलला के दरबार में पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया।

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण और ‘संकल्प सिद्धि’ के अवसर पर अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पूरे शहर में जय श्रीराम और जय जय हनुमान के उद्घोष गूंजते रहे। अयोध्यावासियों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा कर उनके प्रति विशेष सम्मान जताया। हर तरफ उत्साह और भक्ति का माहौल था।

भगवा ध्वज और तिरंगे के साथ अयोध्यावासियों का जोश

प्रधानमंत्री मोदी जब साकेत महाविद्यालय पर हेलीकॉप्टर से उतरे और काफिले के साथ टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम मंदिर परिसर की ओर बढ़े, तो सड़क के दोनों ओर खड़े लोग एक हाथ में भगवा ध्वज और दूसरे हाथ में तिरंगा लहराते हुए उनका स्वागत करते रहे। उत्साह से भरे नागरिक लगातार जयघोष करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी भी पूरे रास्ते में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते दिखाई दिए।

PM मोदी ने सप्त मंदिरों में की पूजा-अर्चना

श्रीराम मंदिर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सप्त मंदिरों में जाकर पूजा की। उन्होंने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह्य और माता शबरी मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल तेल ने किया स्वागत

अयोध्या पहुंचने पर साकेत विश्वविद्यालय के हैलीपेड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां से प्रधानमंत्री सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए।

रामलला के दरबार में प्रधानमंत्री और सरसंघचालक का दर्शन

श्रीराम मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन और आरती की। पुजारियों ने तीनों विशिष्ट अतिथियों को रामनामी गमछा पहनाया और प्रसाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. मोहन भागवत ने विधि-विधान से पूजा कर रामलला का आशीर्वाद प्राप्त किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल
योगी सरकार की बड़ी पहल: मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में आध्यात्मिक स्थलों का विकास तेज