25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Published : Dec 18, 2025, 12:09 PM IST
cm yogi adityanath

सार

पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र नायकों को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा, पार्किंग, स्वच्छता और म्यूजियम तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

राष्ट्र नायकों को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करेंगे। यह स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित है। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उद्घाटन समारोह की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग इंतजामों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, लखनऊ मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी इंतजाम समय पर पूरे किए जाएं।

सुरक्षा, पार्किंग और स्वच्छता पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीवारों पर फेंसिंग की ऊंचाई बढ़ाने, सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था और पर्याप्त पार्किंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आने-जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन और साइनेज की व्यवस्था समय से पूरी की जाए।

म्यूजियम और प्रतिमाओं के कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने म्यूजियम परिसर में चल रहे क्यूरेशन और फिनिशिंग वर्क को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर चल रहे पेंटिंग कार्य की जानकारी लेते हुए एलडीए वीसी ने बताया कि यह कार्य दो दिन में पूरा हो जाएगा और क्यूरेशन उद्घाटन से दो दिन पहले समाप्त कर लिया जाएगा।

नगर निगम करेगा साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था

एलडीए वीसी ने जानकारी दी कि लखनऊ नगर निगम उद्घाटन समारोह के दिन साफ-सफाई, अस्थायी शौचालय और पेयजल की समुचित व्यवस्था करेगा, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उद्घाटन समारोह का पूरा कार्यक्रम

उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता के संदेश के लिए तिरंगा रंग के गुब्बारे छोड़े जाएंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्र प्रेरणा स्थल में बने म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, जहां वे तीनों राष्ट्र नायकों को समर्पित गैलरियों और कोर्टयार्ड का अवलोकन करेंगे।

गैलरी और कोर्टयार्ड में दिखेगा राष्ट्र नायकों का जीवन दर्शन

पहली गैलरी के ओरिएंटेशन रूम में वीडियो और ऑडियो-विजुअल माध्यम से राष्ट्र नायकों का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भारत माता कोर्टयार्ड, दीपक कोर्टयार्ड (जनसंघ प्रतीक), सुदर्शन चक्र कोर्टयार्ड और फर्स्ट फ्लोर स्थित कोर्टयार्ड का भ्रमण करेंगे, जहां उनसे जुड़ी स्मृतियां और वस्तुएं प्रदर्शित होंगी।

प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा को संबोधित

म्यूजियम भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री मंच से गणमान्य अतिथियों और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्र प्रेरणा और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करने का प्रतीक बनेगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP की ग्रामीण महिलाएं बनेंगी बिजनेस वूमन, आप भी CM योगी इस योजना का लीजिए लाभ
क्या है CM योगी की मास्टर स्ट्रोक स्कीम ODOP 2.0, जिसमें नौकरी भी मिलेगी और बिजनेस भी