'लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाकर पूरा किया गांधी का सपना' पीएम मोदी बोले- नया भारत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जाना जाता है, देखें Photos

पीएम मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत 2025 तक टीबी को समाप्त करने के दिशा में काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाने की बात का भी जिक्र किया।

Contributor Asianet | Published : Mar 24, 2023 7:28 AM IST
15

वाराणसी: पीएम मोदी शुक्रवार को काशी दौरे पर पहुंचे हैं। वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।

25

पीएम मोदी ने इस दौरान उस बात का भी जिक्र किया जब महात्मा गांधी ने लैप्रेसी के उद्घाटन के दौरान कहा था कि मैं उद्घाटन में नहीं जाऊंगा। मुझे खुशी तब होगी जब लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उस अस्पताल पर मेरे गुजरात का सीएम रहने के दौरान ताला लगा भी।

35

पीएम मोदी ने बताया कि 2001 में जब मुझे गुजरात के लोगों की सेवा का अवसर मिला तो मुझे लगा कि गांधी जी का एक सपना अधूरा रह गया है। इसके बाद हमने उस काम को पूरा किया। लैप्रेसी अस्पताल पर ताला लगाया गया। ठीक उसी तरह से टीबी को समाप्त करने का भी बीड़ा उठाया गया है।

45

टीबी के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है औऱ टीबी के मरीजों में अभी भी कई जगहों पर जागरुकता की कमी है। बीते सालों में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर काम किया गया है और अब लोगों को दिल्ली मुंबई इलाज के लिए कम जाना पड़ता है।

55

स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर काम हुआ है। जनऔषधि केंद्र से लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। भारत सभी देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

वन वर्ल्ड टीबी समिट: पीएम मोदी ने हर-हर महादेव से की संबोधन की शुरुआत, कहा- भारत 2025 तक TB खत्म करने के लक्ष्य पर कर रहा काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos