संभल कोल्ड स्टोर हादसा: कमाई के चक्कर में उड़ाई गई नियमों की धज्जियां, बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा अंदर उतर रहीं थी गाड़ियां, देखें Photos

संभल में एआर कोर्ट स्टोर में हुए हादसे के बाद कई वजह सामने आ रही हैं। यहां पैसे कमाने के लालच में नियमों को ताक पर रख दिया गया था। इसी के चलते बड़ा हादसा हुआ और कई लोगों की जान चली गई।

Contributor Asianet | Published : Mar 17, 2023 6:40 AM IST
16

संभल: इस्लामनगर रोड पर ओरछी चौराहे पर स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण पहले ही करवाया गया था। हालांकि कमाई के लिए जिम्मेदारों ने यहां पर नियमों को पूरी तरह से ताक पर रख दिया। 

26

पहले से ही बने कोल्ड स्टोरेज की दीवारों में 6-6 इंच के छेद कर तकरीबन 25 से 30 हजार स्क्वायर फीट का लिंटर भी कर दिया गया। लिंटर भी चार इंच से ज्यादा मोटाई का था। इस बीच वह ध्वस्त हो चुकी बिल्डिंग में कोई कालम या पर्याप्त पिलर भी दिखाई न दिया। 

36

ग्रामीणों ने बताया कि कमाई के चक्कर में कोल्ड स्टोर के मालिक ने महज 3-4 माह में ही इसे बनवाकर तैयार कर दिया था। आलू की पैदावार की आहट होते ही नियमविरुद्ध काम ने कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। 

46

कोल्ड स्टोर के पश्चिमी सड़क वाले भाग की दीवार का निर्माण तकरीबन 3-4 माह पहले ही जल्दबाजी में करवाया गया था। दीवार में आठ पिलर तकरीबन 10-10 फीट की दूरी पर थे। इसी पर पुरानी बिल्डिंग खड़ी थी। इसी दीवार के सहारे तीन मंजिल में 10-10 छह इंच के छेद कर सरिया घुसाया गया और लिंटर हो गया। सामने की ओर दिखाई दिए पिलर में छह इंच का छेद कर लिंटर पड़ा तो पिलर की गहराई का अनुमान भी आसानी से लगाया जा सकता है। 

56

हैरान करने वाली बात है कि बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा हुआ था लेकिन अंदर स्टोरेज का काम जारी था। आलू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली लगातार अंदर जा रहे थे। वहां दो दर्जन से अधिक पल्लेदार काम में भी लगे हुए थे। इसी में से तमाम लोग हादसे का शिकार हुए हैं। बताया गया कि जब लिंटर गिरा तो पहले वह आलू के कट्टों पर ही टिक गया। लेकिन बाद में छत भी भरभराकर गिर गई। 

66

जब लिंटर गिरा तो यह भी देखने में आया कि चार मंजिल भाग में प्रत्येक में आठ लेयर में आलू के कट्टे रखे थे। हालांकि इन्हें अधिकतम पांच या छह लेयर में ही रखना चाहिए। आलम यह था कि आलू के कट्टे छत को छू रहे थे। इतना भार के चलते ही भरभराकर भवन गिरा। 

संभल कोल्ड स्टोर हादसा: क्षमता से अधिक भरे गए थे आलू, मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मिलेगा मुआवजा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos