कोल्ड स्टोर के पश्चिमी सड़क वाले भाग की दीवार का निर्माण तकरीबन 3-4 माह पहले ही जल्दबाजी में करवाया गया था। दीवार में आठ पिलर तकरीबन 10-10 फीट की दूरी पर थे। इसी पर पुरानी बिल्डिंग खड़ी थी। इसी दीवार के सहारे तीन मंजिल में 10-10 छह इंच के छेद कर सरिया घुसाया गया और लिंटर हो गया। सामने की ओर दिखाई दिए पिलर में छह इंच का छेद कर लिंटर पड़ा तो पिलर की गहराई का अनुमान भी आसानी से लगाया जा सकता है।