लखनऊ: यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रदेशवासियों की सकुशल होली संपन्न कराने के बाद अगले दिन गुरुवार को इस त्यौहार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया। लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद समेत तमाम शहरों में पुलिस लाइन में होली खेली गई। इस बीच पुलिस के जवानों के साथ ही डीएम, कमिश्नर, आइजी, डीआइजी, एसपी ने भी जमकर ठुमके लगाए। लखनऊ में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया। यहां पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया। पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस भी किया।