आपको बता दें कि मथुरा, वृंदावन और बरसाना के लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। लट्ठमार होली में शामिल महिलाओं को हुरियारन कहा जाता है। ढाल लेकर पहुंचे हुरियारों को हुरियारन मजाकिया अंदाज में पीटती हैं। इस बीच पुरुष उसी ढाल से अपना बचाव करते हैं।