लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पीएम मोदी ने यूपी में बीते 6 साल की विकास यात्रा का जिक्र मंच से किया। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद यूपी को नई पहचान हासिल हुई है। पहले लोग यहां निराश हो चुके थे लेकिन अभ यूपी की पहचान गुड गर्वर्नेंस से हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी पहले बीमारू राज्य कहलाता था। सभी लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन बीते 5-6 सालों में यूपी में नई पहचान हासिल की और खुद को डंके की चोट पर बेहतर साबित किया।