PM MODI ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना,अर्पित किया दूध, चढ़ाई चुनरी, देखें वीडियो

Published : Feb 05, 2025, 12:14 PM ISTUpdated : Feb 05, 2025, 12:36 PM IST
pm modi sangam snan mahakumbh 2025 ganga puja surya arghya prayagraj

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ 2025 में संगम स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की। भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष माला में पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य भी अर्पित किया।

PM Narendra Modi Mahakumbh 2025 Visit : महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवा वस्त्र धारण किए और रुद्राक्ष की माला पहने हुए पीएम मोदी का यह स्वरूप देखकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने अकेले ही संगम स्नान किया और फिर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

मां गंगा को अर्पित किया दूध और चुनरी

संगम स्नान के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने संगम नोज पर मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने मां गंगा को दूध चढ़ाया और चुनरी अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में किसानों को मिला देवता का दर्जा, पहला "किसान देवता" मंदिर

सूर्य पूजा और मंत्रोच्चार के बीच आध्यात्मिक क्षण

स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 5 मिनट तक मंत्रोच्चार के साथ सूर्य पूजा की और सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया और हजारों श्रद्धालुओं ने इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया।

संगम क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा, संतों से कर सकते हैं मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए संगम क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया था, ताकि मेले में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। पीएम मोदी अपने प्रवास के दौरान साधु-संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यात्रा

यह महाकुंभ 2025 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी यात्रा है। इससे पहले 13 दिसंबर को भी उन्होंने यहां आकर कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: PM नरेंद्र मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather: 25 जनवरी को कानपुर में कोहरा या धूप? जानिए पूरा मौसम अपडेट
Prayagraj Weather: क्या 25 जनवरी को प्रयागराज में कोहरा बिगाड़ेगा दिन? जानिए मौसम का पूरा हाल