महाकुंभ 2025: PM नरेंद्र मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Published : Feb 05, 2025, 11:24 AM ISTUpdated : Feb 05, 2025, 11:35 AM IST
PM

सार

PM Modi In Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ 2025 में संगम में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उनके साथ सीएम योगी और कई संत-महात्मा भी मौजूद थे। यह उनका महाकुंभ का दूसरा दौरा है।

PM  Modi In Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत-महात्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संगम तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की।

VIP सुरक्षा के बीच पीएम मोदी का विशेष दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया। वहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पहुंचे, फिर कड़े सुरक्षा घेरे में उनका काफिला अरैल के VIP घाट तक पहुंचा। वहां से बोट के जरिए वह संगम नोज पहुंचे।

यह भी पढ़ें : भूटान नरेश ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी,भारत-भूटान रिश्तों को मिली नई ऊंचाई

महाकुंभ में 54 दिनों में दूसरी बार पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह महाकुंभ 2025 का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर 2024 को भी कुंभ नगरी आए थे। इस दौरान उन्होंने संत समाज से मुलाकात की थी और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

संगम नोज पर की पूजा, संतों से की चर्चा

संगम नोज पर पहुंचकर पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने संगम तट पर साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए महाकुंभ मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, ताकि स्नान और पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में किसानों को मिला देवता का दर्जा, पहला "किसान देवता" मंदिर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द