सार
Jigme Khesar Namgyel Wangchuck | महाकुंभ 2025 की भव्यता और आस्था के रंग में एक और ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। भूटान के इस नरेश ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान संगम की पवित्र धारा में स्नान किया और एक नई दिशा में भारत-भूटान के रिश्तों को और मजबूत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उन्होंने संगम में पूजा-अर्चना की और महाकुंभ के डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया।
राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की यात्रा: आध्यात्मिक और राजनयिक संबंधों का मील का पत्थर
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को थिम्फू से लखनऊ पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंगलवार को वे मुख्यमंत्री के साथ प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस मौके पर भूटान के राजा ने संगम की पवित्र जलधारा में डुबकी लगाई, जो महाकुंभ के एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण के रूप में दर्ज हुआ।
धार्मिक यात्रा का महत्व: अक्षयवट से हनुमान मंदिर तक
संगम में स्नान के बाद, भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षयवट का दर्शन किया। इसके बाद दोनों नेता बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा और आस्था के साथ मत्था टेका। भूटान नरेश के इस आध्यात्मिक यात्रा से भारतीय और भूटानी संस्कृति के मेलजोल को एक नई दिशा मिली है।
राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाद में महाकुंभ के डिजिटल स्वरूप को देखने के लिए 'डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र' का दौरा भी किया। इस केंद्र में महाकुंभ की भव्यता, दिव्यता और सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया गया। यह अनुभव भूटान नरेश के लिए न केवल आध्यात्मिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।
भारत-भूटान संबंधों को नया आयाम
यह दौरा भारत-भूटान के रिश्तों में एक नई ताकत और दिशा का प्रतीक है। भूटान के नरेश की यह आध्यात्मिक यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और सांस्कृतिक संबंधों को और सुदृढ़ करेगी। इस ऐतिहासिक यात्रा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', और विष्णुस्वामी संप्रदाय के महंत संतोष दास (सतुआ बाबा) समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ: भूटान नरेश ने सीएम योगी संग लगाई संगम में डुबकी, देखें तस्वीरें