क्या भारत की अर्थव्यवस्था ‘डेड’ है? PM मोदी ने वाराणसी से दिया करारा जवाब, पढ़िए पूरी ख़बर

Published : Aug 02, 2025, 02:12 PM IST
pm modi speech varanasi swadeshi vs trump dead economy

सार

India Economy Response To Trump :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और अब हर खरीदारी में देशहित जरूरी है।

PM Modi Varanasi Speech: वाराणसी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को आर्थिक आत्मनिर्भरता का मंत्र दिया। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को "डेड इकोनॉमी" बताया था। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने न केवल देश की आर्थिक प्रगति को रेखांकित किया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि अब भारत 'तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था' बनने की राह पर अग्रसर है।

क्यों दिया 'स्वदेशी अपनाने' का संदेश?

प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि आज जब पूरी दुनिया आर्थिक अस्थिरता और अनिश्चितताओं से गुजर रही है, तब भारत को अपने आत्मबल और स्वदेशी संसाधनों पर भरोसा करना होगा। उन्होंने कहा, "अब भारत को अपने हर निर्णय में देशहित को प्राथमिकता देनी है। हम वही खरीदें, जो भारत में बना हो, जिसमें किसी भारतीय का पसीना बहा हो।"

यह भी पढ़ें: Modi Kashi Visit : शिव के रौद्र रुप से ऑपरेशन सिंदूर तक, वाराणसी में PM मोदी के दौरे की 10 बड़ी बातें

क्या बदलने वाला है आम उपभोक्ता के लिए?

प्रधानमंत्री का यह संदेश आम नागरिकों और व्यापारियों, दोनों के लिए एक स्पष्ट दिशा है। उन्होंने कहा कि अब हर उपभोक्ता को यह सोचकर फैसला लेना होगा कि जो वह खरीद रहा है, वह भारत में बना है या नहीं। उन्होंने दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी उत्पादों को ही बढ़ावा दें।

व्यापारी और उद्योग जगत की क्या भूमिका होगी?

मोदी ने स्पष्ट रूप से देश के व्यापारिक वर्ग से अपील की "अब हमारी दुकानों पर सिर्फ स्वदेशी सामान बिकना चाहिए। यही असली देशसेवा है। जब हर घर में कोई नया सामान आए, तो वह स्वदेशी हो, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"

सिर्फ नारा नहीं, अब व्यवहारिक बदलाव की ज़रूरत

'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' जैसे नारों को अब जमीन पर उतारने की बारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल सरकार या किसी दल की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इस विचारधारा का प्रचारक बनना होगा। "हर व्यक्ति को यह कहना होगा कि हम स्वदेशी अपनाएंगे, और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।"

क्या अमेरिका की टिप्पणी भारत को झकझोर पाएगी?

प्रधानमंत्री का यह स्वदेशी-आधारित जवाब उस वैश्विक परिदृश्य में दिया गया है, जहां रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन से बढ़ते आयात और अमेरिका की टैरिफ नीतियां विश्व व्यापार को प्रभावित कर रही हैं। ऐसे में मोदी का यह स्पष्ट और आत्मविश्वासी संदेश केवल ट्रंप को जवाब नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने वाला भाषण भी माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन ने देश को एक बार फिर आत्मनिर्भरता की ओर देखने के लिए प्रेरित किया है। अब देखना यह होगा कि नागरिक और व्यापारी वर्ग इस आह्वान को अपने जीवन में कितना अपनाते हैं। यदि यह विचार जमीनी स्तर पर उतरता है, तो भारत केवल बड़ी अर्थव्यवस्था ही नहीं, आत्मनिर्भर भारत का भी उदाहरण बन सकता है।

यह भी पढ़ें: 51वीं बार वाराणसी आए PM Modi, बोले 'हर हर महादेव' और लॉन्च कर दीं 52 योजनाएं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर