Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2,200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए, सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ज़िक्र किया। साथ ही विपक्ष और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा, काशी विकास पर जोर दिया। 

DID YOU
KNOW
?
PM का काशी में 51वां दौरा
PM मोदी का वाराणसी में 51वां दौरा है, अब तक किसी भी सांसद के सबसे अधिक संसदीय दौरे का रिकॉर्ड है। 2014 से 2025 के बीच 55,000 करोड़ की परियोजनाएं दी।

PM Modi Kashi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी दौरे पर पहुंचे। पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को कई सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके अलावा पीएम ने बाबा बैधनाथ की धरती से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। आइए जानते हैं पीएम मोदी के वाराणसी के 51वें दौरे की 10 बड़ी बातें…

बाबा बैधनाथ से लेकर ऑपरेशन सिंदूर

1. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोंधित करते हुए सबसे पहले कहा-मैंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हो गया। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उनको प्रणाम करता हूं।

2. पीएम ने विपक्ष पर निधाना साधते हुए कहा-पाकिस्तान दुखी है... ये तो सब कोई समझ सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो पा रहा है।

3. पीएम मोदी ने कहा- महादेव की नगरी में विकास और जनकल्याण के इतने काम हुए हैं। शिव का अर्थ ही यही होता है- कल्याण। लेकिन, शिव का दूसरा रूद्र रूप है। सामने जब आतंक और अन्याय होता है तो हमारे महादेव रूद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है।

4. आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था। 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।

5. जब काशी में गंगाजल लेकर जाते हुए शिवभक्तों की तस्वीरें, जब देखीं और खासकर सावन के पहले सोमवार को जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते थे... डमरू की आवाज, गलियों में कोलाहल... तो एक अद्भुत भाव पैदा होता है। मेरी भी बहुत इच्छा थी कि सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ, मार्कन्डेय महादेव का दर्शन करूं, लेकिन मेरे वहां जाने से महादेव के भक्तों को असुविधा न हो, उनके दर्शन में बाधा न पड़े, इसलिए मैं आज यही से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम कर रहा हूं।

6. आज यूपी इतनी तेज गति से औद्योगिक विकास कर रहा है। देश और दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं, इसके पीछे भाजपा की विकासपरक नीतियों की बड़ी भूमिका है।

7. सपा के समय में यूपी में अपराधी बेखौफ थे, निवेशक यहां आने से भी डरते थे। लेकिन भाजपा की सरकार में अपराधी में खौफ है, और निवेशक यूपी के भविष्य में भरोसा देख रहे हैं... मैं विकास की इस रफ्तार के लिए यूपी सरकार को बधाई देता हूं।

8. मैं आज अपने व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी। हर पल अब स्वदेशी ही खरीदेंगे। ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

9. भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है... इसलिए भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है। हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों को रोजगार... इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है।

10. पीएम ने कहा- वोट बैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में ये समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा, आतंकियों को मारने के लिए क्या मैं सपा वालों को फोन करके पुछूं क्या? अब उन्हें आतंकियों के मारे जाने से भी परेशानी हो रही है। कान खोलकर सुन लो... ये नया भारत है।