Published : Aug 02, 2025, 10:12 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 11:52 AM IST

PM Modi Varanasi LIVE: वाराणसी वालों की बल्ले-बल्ले! पीएम मोदी ने दी ₹2200 करोड़ की सौगात

सार

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। वह बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे और 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जानें पल-पल की अपडेट।

11:52 AM (IST) Aug 02

सावन में दर्शन की इच्छा, लेकिन भक्तों की सुविधा को दी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सावन के इस पावन महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने की मन से बहुत इच्छा रखता था। लेकिन अगर मैं वहां जाता, तो अन्य भक्तों को असुविधा होती और वे पूजा नहीं कर पाते। इसलिए मैं यहीं से भोलेनाथ और मां गंगा को प्रणाम करता हूं।”

11:36 AM (IST) Aug 02

"मेरी बेटियों के सिंदूर का लिया बदला" – पीएम मोदी ने काशी से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव को समर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आए हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की आतंकियों ने निर्ममता से हत्या की थी। "मेरे दिल में पीड़ा थी, मैंने संकल्प लिया था कि अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लूंगा और महादेव की कृपा से वो संकल्प पूरा किया। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव के चरणों में समर्पित करता हूं," उन्होंने कहा।

11:23 AM (IST) Aug 02

पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 9.7 करोड़ खातों में भेजे ₹20,000 करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए ₹20,000 करोड़।

11:17 AM (IST) Aug 02

वाराणसी में पीएम मोदी ने रखी ₹2200 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में करीब ₹2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, संस्कृति और नगरीय विकास से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये योजनाएं काशी और पूर्वांचल के विकास को नई गति देंगी।

11:13 AM (IST) Aug 02

ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई भारत की ताकत": वाराणसी में बोले सीएम योगी

वाराणसी में जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे समय में काशी आए हैं, जब पूरी दुनिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत की ताकत और साहस को देखा है। यह नया भारत है, जो पहलगाम हमले के गुनहगारों को न्याय के कटघरे तक लाने का दम रखता है।" सीएम योगी ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का यह दौर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।

11:06 AM (IST) Aug 02

वाराणसी में सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में करीब 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शहरी सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं, जो वाराणसी के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही हैं।

 

11:04 AM (IST) Aug 02

जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, वाराणसी को देंगे 2182 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां से वह करीब 10:40 बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बनौली जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए। बनौली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को विकास की 2182 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें कई अहम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है, जो शहर की आधारभूत संरचना, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक विकास से जुड़ी हुई हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनौली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो चुके हैं, और भारी बारिश के बावजूद जनसभा स्थल पर उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही।
 

10:41 AM (IST) Aug 02

वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बनौली में करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। यहां से वे सीधे बनौली के कालिका धाम जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बनौली पहुंचे थे। उन्होंने मंच और सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

10:38 AM (IST) Aug 02

बारिश भी नहीं रोक पाई उत्साह, भीगते हुए पहुंचे लोग सुनने पीएम मोदी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बनौली में आयोजित जनसभा के लिए सुबह से ही लोग जुटने लगे थे, और बारिश के बावजूद उत्साही नागरिक भीगते हुए सभा स्थल तक पहुंचते रहे। लोगों की भीड़ यह साबित कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने की चाह में मौसम भी आड़े नहीं आ सका। छाते, रेनकोट और बिना किसी साधन के लोग खुले आसमान के नीचे देश के नेता के स्वागत में खड़े हैं।

10:26 AM (IST) Aug 02

प्रतियोगिताओं और रोजगार मेले के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी दौरे पर 'काशी संसद प्रतियोगिता' से जुड़ी कई गतिविधियों के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इन पोर्टल्स के ज़रिए छात्र-युवाओं को स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिता और रोजगार मेले में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी का मंच प्रदान करना है। यह कार्यक्रम काशी की सांस्कृतिक और शैक्षणिक ऊर्जा को नया आयाम देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

10:20 AM (IST) Aug 02

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनाई विशेष व्यवस्था, पांच सेफ हाउस तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में पांच सेफ हाउस बनाए गए हैं। सेवापुरी पीएचसी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जहां आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त बेड भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा हरहुआ पीएचसी, हाथी बाजार सीएचसी, काजीसराय स्थित द हेल्थ सिटी और बीएचयू अस्पताल को भी सेफ हाउस के रूप में चिन्हित किया गया है। विभाग ने 17 मेडिकल टीमें गठित की हैं, जिनमें प्रत्येक में चार डॉक्टर और छह पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।

आपात सेवाओं को मजबूत करने के लिए 17 एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। साथ ही, आईएमए और बीएचयू ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप के चार-चार यूनिट का स्टॉक पहले से रख दिया गया है।

10:17 AM (IST) Aug 02

वाराणसी को मिलेगा नया रूप, पीएम मोदी करेंगे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के लिए कई अहम विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख है 880 करोड़ रुपये की लागत से शहर के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तारों को हटाने की योजना। इस परियोजना से न केवल शहर की शहरी सुंदरता में सुधार होगा, बल्कि सुरक्षा मानकों में भी बड़ा बदलाव आएगा, इसके अलावा, सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया जाएगा।

10:15 AM (IST) Aug 02

कर्दमेश्वर महादेव मंदिर और मुंशी प्रेमचंद के घर का होगा कायाकल्प, PM रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान कई अहम विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियांव के विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर क्षेत्रों में शहरी सुविधा केंद्रों की स्थापना की नींव रखेंगे। इसके साथ ही, लमही स्थित महान लेखक मुंशी प्रेमचंद के पैतृक आवास के पुनर्विकास और संग्रहालय उन्नयन कार्य की भी शुरुआत करेंगे।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री कंचनपुर में मियावाकी शहरी वन, शहीद उद्यान और 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की भी आधारशिला रखेंगे।


More Trending News