PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने दिखाई विकास की झलक, दिव्यांगों को दिए अनोखे उपकरण

Published : Aug 02, 2025, 12:08 PM IST
pm modi varanasi visit development kisan nidhi 2025

सार

PM Modi Speech In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त और दिव्यांगों को अत्याधुनिक उपकरण सौंपे।

PM Modi Varanasi Visit: शनिवार की सुबह, काशी की पवित्र धरती पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, तो वहां केवल विकास योजनाओं की घोषणा ही नहीं हुई, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला। सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करीब 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर एक नया संदेश दिया: “जो जितना पिछड़ा, उसे उतनी प्राथमिकता।”

किसानों के लिए सौगात: 20वीं किस्त से 9.70 करोड़ खातों में पहुंची राहत

प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी। यह धनराशि करीब 20,500 करोड़ रुपये है, जिसका सीधा लाभ वाराणसी के भी 2.21 लाख किसानों को मिला। इससे पहले, 18 जून 2024 को 9.26 करोड़ किसानों को यह लाभ दिया गया था।

पीएम ने आंकड़ों के ज़रिए बताया कि अब तक देश के किसानों को करीब पौने चार लाख करोड़ रुपये, यूपी के किसानों को 90 हजार करोड़ और सिर्फ बनारस के किसानों को 900 करोड़ रुपये की मदद दी गई है।

यह भी पढ़ें: छाता लेकर ही निकलें बाहर! उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी

"तीन लाख करोड़ की योजना, सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे"

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “हम तीन लाख करोड़ की योजना से लाखों ‘लखपति दीदी’ बनाने जा रहे हैं। ये सुनकर सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।” यह टिप्पणी न केवल राजनैतिक संदेश थी, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया काशी दौरा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में हाल ही में सफल रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के समय मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि पीड़ित परिवारों को शक्ति दें। मैंने अपनी बेटियों से किया वादा निभाया और आज इस अभियान की सफलता बाबा के चरणों में समर्पित करता हूं।” यह वक्तव्य श्रोताओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव का केंद्र बना।

दृष्टिबाधित छात्रा से संवाद और दिव्यांगों को उपकरण

कार्यक्रम की एक और मानवीय झलक तब दिखी, जब पीएम मोदी ने मंच से दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा भेंट किया और उससे संवाद किया। इसके साथ ही जिले के 2025 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए गए। पीएम ने बताया कि पहले ये उपकरण बहुत महंगे थे, लेकिन अब इन्हें सरकारी मदद से आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

“काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं”: जब पीएम ने की भोजपुरी में शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन करते हुए कहा, “सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और किसानों से जुड़ने का अवसर मिले-इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी इच्छा थी कि काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेवके दर्शन करें, लेकिन श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने मंच से ही प्रणाम किया।

यह भी पढ़ें: हर घंटे बढ़ रहा खतरा! क्या डूब जाएगा भदोही का तटीय इलाका? प्रशासन अलर्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर