PM Modi Ayodhya Visit Updates. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब 15,700 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें नया एयरपोर्ट, नई रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, वंदेभारत ट्रेन और हाईवे-सड़कें शामिल हैं। पीएम मोदी उज्जवला योजना और आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। सबसे पहले रोड शो का भव्य आयोजन किया गया। इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अंत के एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया।
03:11 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन यहां आने की कोशिश न करें। यहां जो पवित्र काम किया जा रहा है, जो व्यवस्था है, उसमें सहयोग करें। यह मंदिर सदियों तक दर्शन देगा और आप कभी भी यहां आ सकते हैं। पीएम ने कहा कि 14 जनवरी से मकर संक्रांति के दिन से हिंदुस्तान के हर कोने के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। प्रभु राम पूरे देश के हैं। प्रभु राम जब आ रहे हैं तो हमें स्वागत करना चाहिए।
03:02 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम महर्षि बाल्मीकि जैसी अयोध्या को आधुनिकता से जोड़कर नया रूप दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत अब विकसित भारत के रास्ते पर चल रहा है। अयोध्या में नया एयरपोर्ट, नया रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है, जो कि भारत के लोगों को राम मंदिर से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब राम लला टेंट में थे और राम लला पक्के घर में जा रहे हैं और इतना ही नहीं देश के करोड़ों लोगों को पक्के घर मिले हैं। हमारी सरकार ने सिर्फ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और केदारनाथ मंदिर की ही सुविधाएं नहीं बढ़ाई, मेडिकल कॉलेज भी बनाए हैं। हाईवे बना रहे हैं। फ्लाईओवर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बना रहे हैं। यह आधुनिक भारत है जो अपनी पुरातन परंपरा के साथ आगे बढ़ रहा है।
02:44 PM (IST) Dec 30
पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की यह तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। आज के ही दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर आजादी का जयघोष किया था। आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।
02:38 PM (IST) Dec 30
यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि भगवान राम त्रेता युग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे, आज प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या वासियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करके उपहार दे दिया है। यह वही अयोध्या है जहां आने की बात तो दूर, नाम लेने में लोग संकोच करते थे। आज एक नया रिकॉर्ड भी बन गया है। अयोध्या सबसे अधिक बार आने वाले प्रधानमंत्री में मोदी जी का नाम है।
02:07 PM (IST) Dec 30
पीएम मोदी ने अयोध्या में नव निर्मित महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को एयरपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी दी और मॉडल भी दिखाया।
02:00 PM (IST) Dec 30
प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थी से हालचाल लिया। लाभार्थी ने बताया कि उन्हें पहले यह जानकारी दी गई थी कि कोई नेता खाने पर आ रहा है। इसके बाद बताया गया कि पीएम मोदी आ रहे हैं। पीएम ने लाभार्थी से हाल चाल पूछा और कहा कि ठंड का मौसम है सिर्फ चाय पिलाओ।
01:36 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर के बाद महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट देश के बाकी राज्यों से अयोध्या को जोड़ेगा। सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए हवाई यातायात की सुविधा मिलेगी।
01:21 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाते समय लता मंगेशकर चौक पर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान पीएम मोदी चौक पर खड़े हुए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। आम लोगों ने भी पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया।
01:16 PM (IST) Dec 30
पीएम नरेंद्र मोदी अपने अयोध्या दौरे के दौरान उज्ज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। वह पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री ने अन्य लाभार्थियों से भी मुलाकात की है।
01:12 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में निषाद परिवार से मुलाकात की है और उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया है। इसके अलावा पीएम ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की है।
01:06 PM (IST) Dec 30
मॉरिसस के सांसद महेंद गंगाप्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही अयोध्या को लाइम लाइट में ला सकते थे और उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।
01:03 PM (IST) Dec 30
अयोध्या में नए एयरपोर्ट के निर्माण में रिकॉर्ड कायम किया है। महिर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सिर्फ 20 महीने में तैयार कर लिया गया है। यहां से देश के प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी।
12:47 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अयोध्या में नव निर्मित महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इसका उद्घाटन करेंगे और इसी जगह पर जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे।
12:39 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके बाद 6 वंदे भारत ट्रेन और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गया है।
12:34 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले पीएम ने रेलवे स्टेशन के मॉडल को भी देखा।
12:17 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन की थीम की जानकारी पीएम मोदी को दी। यहां से जल्द ही पीएम का काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।
12:09 PM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 1 घंटे तक चला रोड शो समाप्त हो गया है और पीएम का काफिला अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। यहां पर पीएम मोदी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
11:57 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो अब समाप्ति की ओर है क्योंकि काफिला अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन की नई बनी बिल्डिंग के पास पहुंच गया है। यहां पर पीएम मोदी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
11:44 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में राम लला की दो मूर्तियों को प्राम प्रतिष्ठा के लिए फाइनल किया गया है। इनमें से एक मूर्ति मंदिर के गर्भ गृह में रखी जाएगी जबकि दूसरी मूर्ति को परिसर में ही स्थापित किया जाएगा।
11:36 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ से पुष्प वर्षा की गई। महिलाओं ने आरती उतारकर प्रधानमंत्री की अगवानी की। वहीं साधू-संतों ने शंख और घंटी बजाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।
11:23 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो।
11:18 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। सड़क के किनारे सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। शंखध्वनि से पूरी राम नगरी गुंजायमान हो रही है। पीएम मोदी आम लोगों और संत-महात्माओं का अभिवादन कर रहे हैं।
11:13 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और रोड शो चालू हो गया है। पीएम के रोड शो के लिए लोगों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। सड़क को फूलों से सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
11:05 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में भीषण ठंड होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। लोगों ने कहा कि वे जैसा माहौल अयोध्या में देख रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था। पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग लाइन में लगे हैं।
10:58 AM (IST) Dec 30
पीएम मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम का स्वागत किया है।
10:51 AM (IST) Dec 30
नेपाल की पवित्र नदियों का जल अयोध्या पहुंचाया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल का प्रयोग किया जाएगा। गंगा सागर के साथ 16 नदियों का जल अयोध्या पहुंचा है। कारसेवक पुरम में जल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया है। 4 फीट ऊंचे कलश में नदियों का जल एकत्रित किया गया। लगभग 70 सदस्यों का डेलिगेशन जलयात्रा में शामिल रहा है।
10:45 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात देंगे। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के साथ ही 6 नई वंदे भारत ट्रेन और 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी कुल 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
10:40 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए रामनगरी अयोध्या छावनी में तब्दील है। प्रमुख स्थलों पर SPG, NSG और एटीएस तैनात की गई है। सुरक्षा के लिए 3 डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा 90 पुलिस इंस्पेक्टर अलग-अलग प्वाइंट्स पर तैनात हैं। 14 कंपनी पीएसी और 6 कंपनी सीआरपीएफ तैनात हुई है। करीब 6 हजार पुलिसकर्मी अयोध्या में तैनात किए गए हैं। प्रमुख स्थलों की छतों पर कमांडो तैनात किए गए हैं।
10:37 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.50 बजे पहुंचेंगे।
11 बजे से धर्म पथ और राम पथ पर रोड-शो करेंगे ।
11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होगा।
12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे ।
1 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी
10:28 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पीएम मोदी के रोड शो वाले रास्तों को फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए अभी से सड़क किनारे खड़े हो गए हैं।
10:20 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद रोड शो किया जाएगा। पूरे रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचे हैं।
10:06 AM (IST) Dec 30
मोदी के अयोध्या कार्यक्रम में बदलाव किया गया है और वे अब एक घंटे पहले ही अयोध्या दपहुंचेंगे। सबसे पहले करेंगे रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन।
10:00 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य स्वागत के लिए राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रास्तों को फूलों से सजाया गया है। शंखनाद और डमरू वादन से पीएम का स्वागत होगा।
09:58 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए अयोध्या में रूट डायवर्जन किया गया है। शुक्रवार की देर रात से ही हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। पीएम मोदी का मेन कार्यक्रम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन पर होगा। पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो करीब 4 किलोमीटर लंबा होगा। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
09:55 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अयोध्या पहुंच चुके हैं। वे सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से अयोध्या धाम बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचेंगे।
09:48 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अयोध्या धाम जंक्शन की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। वे 9 बजकर 50 मिनट पर अयोध्या पहुंच रहे हैं और 10.30 बजे नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
09:30 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबहर 9.50 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। 11.45 बजे वे अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 12.35 बजे एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा। दोपहर 2 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
09:28 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। देखें यह वीडियो।
09:03 AM (IST) Dec 30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेनें देश के अलग-अलग राज्यों में चलाई जाएंगी। इसके अलावा अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
09:03 AM (IST) Dec 30
अयोध्या में तैयार किए गए एयरपोर्ट को देश के बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा होगी।