PM Narendra Modi ने मॉरीशस को दिया संगम जल! CM Yogi Adityanath ने जताया आभार

Published : Mar 11, 2025, 08:50 PM IST
cm yogi udyami yojana loan distribution gorakhpur basti odop toolkit msme

सार

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को संगम का जल भेंट किया। सीएम योगी ने भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर लाने के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया।

लखनऊ, 11 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि मॉरीशस दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने वहां के राष्ट्रपति को संगम का पवित्र जल समेत अनेक उपहार भेंट किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री जी!मानवता के महायज्ञ, महाकुम्भ-2025 प्रयागराज ने संपूर्ण विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के सनातन भाव से दीप्त कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मॉरीशस के राष्ट्रपति को मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती के आशीर्वाद स्वरूप पावन त्रिवेणी संगम का पवित्र जल व उनकी पत्नी को बनारसी साड़ी जैसे अनेक अद्वितीय उपहार भेंट किए हैं। भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ