PM ने दी वाराणसी को 1780 करोड़ की सौगात, वन वर्ल्ड टीबी समिट को किया संबोधित

Published : Mar 24, 2023, 08:23 AM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 02:08 PM IST
PM Narendra Modi in Varanasi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1780 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने वन वर्ल्ड टीबी समिट (One World TB Summit) को संबोधित किया।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को 1780 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम वर्ल्ड टीबी डे (World Tuberculosis Day) के अवसर पर वाराणसी में आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट (One World TB Summit) में अपनी बात रखी।

रोपवे की आधारशिला रखी
पीएम ने वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक बनने वाले रोपवे की आधारशिला रखी। इसे तैयार करने में करीब 645 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोपवे 3.75 किलोमीटर लंबी होगी, इसमें पांच स्टेशन होंगे। इससे इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

2001 में हुई थी स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की स्थापना
वन वर्ल्ड टीबी समिट का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की स्थापना 2001 में हुई थी। इस संगठन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा होस्ट किया गया है। यह टीबी से प्रभावित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज उठाता है।

यह भी पढ़ें- एनसीपी चीफ के घर पर जुटे विपक्षी नेता, राहुल गांधी मामले में एकजुट हो रहा विपक्ष, चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट

पीएम ने की कई पहलों की शुरुआत 
सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने टीबी-मुक्त पंचायत पहल सहित विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने टीबी समाप्त करने की दिशा में प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और जिलों को भी पुरस्कृत किया। नई दिल्ली में मार्च 2018 में आयोजित End TB summit में नरेंद्र मोदी ने निर्धारित समय से पांच साल पहले 2025 तक टीबी से संबंधित एसडीजी टारगेट प्राप्त करने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें- मानहानि मामले में राहुल को मिला केजरीवाल का साथ, बीजेपी ने किया तीखा हमला- 'आप का हाथ-कांग्रेस पार्टी के साथ'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी
योगी सरकार की इस योजना ने बदल दी लाखों बेटियों की किस्मत, आंकड़े चौंकाने वाले