
अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इससे पहले वह 30 दिसंबर को भी अयोध्या की यात्रा करेंगे। इस दौरान पीएम रोड शो और जनसभा करेंगे।
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने पीएम मोदी की 30 दिसंबर की यात्रा को लेकर जानकारी दी है। कमिश्नर ने शनिवार को पीएम के अयोध्या आने के लेकर बैठक की। इस दौरान तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम
नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह रोड शो और जनसभा करेंगे। गौरव दयाल ने कहा, "हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं। उच्च स्तरीय सेवाओं के लिए लखनऊ में भी बैकअप प्लान तैयार रखा गया है। पीएम 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। वह एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अनुमान के अनुसार 22 जनवरी के बाद 50-55 हजार लोग रोज अयोध्या आएंगे। प्रशासन द्वारा इसको लेकर तैयारी की जा रही है।"
एयरपोर्ट के पास जनसभा करेंगे पीएम मोदी
गौरव दयाल ने कहा, "पीएम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास स्थित मैदान में जनसभा करेंगे। वह रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट रोड शो करते हुए जाएंगे। उनके स्वागत के लिए तैयारियां की जा रही हैं।" उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर जिले के आला अधिकारियों और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त, कितने बजे शुरू होगी पूजा
गौरव दयाल ने कहा, "मुख्यमंत्री ने कहा है कि 21-22 जनवरी को श्रद्धालु राम लला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। वे 23 जनवरी से दर्शन कर सकेंगे। मेहमानों के लिए कमरे उपलब्ध हों इसके लिए जिला प्रशासन होटलों से बात कर रहा है। अनुमान है कि कई मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आएंगे। इसलिए प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जैसे जिलों में विमानों को पार्क करने की व्यवस्था की जा सकती है।"
यह भी पढ़ें- अयोध्या में बड़ी तैयारी: एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 प्लेन! पढें CM योगी के 10 बड़े निर्देश...होटल एडवांस बुकिंग पर भी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।