उमेश पाल हत्याकांडः अतीक अहमद गैंग के एक और शूटर उस्मान का एनकाउंटर, इसी ने चलाई थी पहली गोली

Published : Mar 06, 2023, 09:45 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:15 PM IST
Umesh Pal Hatyakand

सार

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने एनकाउंटर में उस्मान को ढेर कर दिया है। इस बीच पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने एक और शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया है। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस लगातार उस्मान की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया है।

गोली लगने से घायल हुआ विजय, अस्पताल में किया गया मृत घोषित

प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में सोमवार की सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच में मुठभेड़ हुई। इस दौरान उस्मान को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की ओर से अभी सिर्फ मुठभेड़ की पुष्टि की गई है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद उनकी मां शांति देवी ने भी सीएम योगी से गुहार लगाई थी कि जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाए। 

अरबाज को भी पुलिस ने एनकाउंटर में किया था ढेर

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्मान चौधरी ने ही उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली मारी थी। उस पर 50 हजार का इनाम भी था। ज्ञात हो कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया था वह अरबाज ही चला रहा था। घटना के बाद पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्रेटा गाड़ी को बरामद किया था और उसके इंजन और चेचिस नंबर के सहारे पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंची थी। वहीं इस बीच हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ पीडीए का एक्शन भी जारी है। आरोपियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर पीडीए की ओर से उन्हें ढहाए जाने का काम भी जारी है। लगातार हो रहे बुलडोजर एक्शन के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। वहीं पुलिस भी कई राज्यों में दबिश देकर शेष बचे आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

'घर ढहाने से नहीं, अतीक के मारे जाने पर मिलेगी शांति' जल्द ही सीएम योगी से मिलेंगी उमेश पाल की मां

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

14 साल की रंजिश, दो गोलियां और दो मौतें, सीतापुर में बदले का खौफनाक खेल
गोरखपुर–पानीपत एक्सप्रेसवे: पहले चरण को मंजूरी, 400 KM सड़क पर शुरू हुआ काम