सार

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड मामले में जल्द ही शांति देवी सीएम योगी से जाकर मुलाकात करेंगी। उनका कहना है कि अतीक अहमद के परिवार को लोगों के खात्मे के बाद ही उनके कलेजे को ठंडक मिलेगी।

प्रयागराज: उमेश कांड हत्याकांड में 9 दिन बीतने के बाद भी अभी तक शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसको लेकर मृतक की मां ने नाराजगी जताई है। हालांकि उनके द्वारा पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भरोसा जताया गया है, लेकिन उनका कहना है कि जब तक अतीक अहमद नहीं मारा जाता तब तक उनके कलेजे को ठंडक नहीं मिलेगी। मां शांतिदेवी ने कहा कि सिर्फ एक बदमाश के ही मारे जाने का संदेश उन्हें मिला है और बाकी लोग खुलेआम घूम रहे हैं। यह असहनीय है और हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए। वह जल्द ही सीएम योगी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ ठोस एक्शन के लिए गुहार लगाना चाहती हैं।

'दोषियों के लिए कड़ी सजा की होगी मांग'

शांति देवी की ओर से कहा गया कि पुलिस ने जो भी एक्शन लिया है वह ठीक है लेकिन अतीक और उसके पूरे कुनबे का एनकाउंटर हो तभी उमेश की आत्मा को शांति मिलेगी। हत्यारों ने काली कोट और खाकी वर्दी को भी नहीं बख्शा। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के सामने बेटे को मारकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने का काम किया है। जल्द ही सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान हो और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

तेरहवीं के बाद सीएम से मिलने जाएगा परिवार

घटना के बाद सीएम योगी से बात और मुलाकात न होने के लेकर उनका कहना था जल्द ही इस पर विस्तृत चर्चा होगी। बेटे की तेरहवीं के बाद वह स्वंय परिवार के साथ सीएम योगी से मुलाकात के लिए जाएंगी। सीएम से मिलकर गुहार लगाई जाएगी की जल्द से जल्द अतीक के गुंडों का सफाया किया जाए। आपको बात दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया था। वहीं हत्याकांड के बाद पीडीए का एक्शन भी लगातार जारी है। लगातार मुख्तार के करीबियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम जारी है।

'नहीं रहूंगी इसके साथ' शादी के बाद पहली रात ही दुल्हन ने ससुराल में किया हंगामा, पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा